Betul Samachar : डी.डी उइके, हेमंत खण्डेलवाल, अलकेश आर्य नें आठनेर में किया सघन जनसम्पर्क

Betul Samachar : डी.डी उइके, हेमंत खण्डेलवाल, अलकेश आर्य नें आठनेर में किया सघन जनसम्पर्क

Join WhatsApp group

Betul Samachar : बैतूल। लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार दोपहर को बैतूल -हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सांसद डी.डी. उइके के साथ बैतूल विधायक एवं प्रदेश लोकसभा चुनाव संयोजक हेमंत खण्डेलवाल एवं पूर्व विधायक , बैतूल लोकसभा संयोजक अलकेश आर्य नें आठनेर नगर के मेन मार्केट और बस स्टैण्ड में सघन जनसम्पर्क किया।

तीनों नेताओं नें आठनेर नगर की प्रत्येक छोड़ी – बड़ी दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों,चाय-पान की गुमटियों में पहुचकर व्यापारियों और दुकानदारों से फिर एक बार मोदी सरकार बनानें के लिए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध किया।

Betul Samachar : डी.डी उइके, हेमंत खण्डेलवाल, अलकेश आर्य नें आठनेर में किया सघन जनसम्पर्क

जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री उइके, विधायक श्री खण्डेलवाल एवं पूर्व विधायक श्री आर्य नें व्यापारियों -दुकानदारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार नें हर वर्ग की खुशहाली और तरक्की के लिए खूब काम किया है। जिसका परिणाम आज गांव ,नगर,महानगरों से लेकर देश तक हर क्षेत्र में विकास के रूप में नजर आ रहा है। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि आपने मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाया और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी।

अब भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा प्रत्याशी डी.डी. उइके को सांसद बनाये जिससे पुनः नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार बनेगी। उन्होनें व्यापारियों,दुकानदारों सहित आठनेर नगर वासियों को आश्वस्त किया कि वे सांसद के साथ मिलकर बैतूल विधानसभा क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडेगें।

Betul Samachar : डी.डी उइके, हेमंत खण्डेलवाल, अलकेश आर्य नें आठनेर में किया सघन जनसम्पर्क

जनसंपर्क के दौरान नगर परिषद आठनेर अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जगताप ,विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर,भीमराव वागद्रे, रामदयाल जीतपूरे ,भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, आठनेर मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने ,शिवदयाल आजाद ,सूरज राठौर ,अजय वर्मा ,संतोष धाकड़ राजेश अवस्थी, कमलेश सोलंकी, हन्नू कनाठे,अलकेश राठौर, गुलाब सोलंकी ,कुंजीलाल अमरूते , दामू अमरूते, अमरूते मासाब ,मनोज जगताप ,कैलाश आजाद ,विनय जीतपुरे,सुनील चड़ोकार, सोपान जगताप, राहुल जायसवाल ,अमित जीतपूरे, बंटी अड़लक, अजय पोटफोडे,उमेश बारस्कर, सतीश ठाकरे, ललिता मारुति महाले ,पूनम प्रवीण चड़ोकार, गायत्री कैलाश आजाद, विभा योगा जगताप सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।