Betul Samachar: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम का किया प्रसारण

Betul Samachar: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम का किया प्रसारण

नगर परिषद सभाकक्ष में महिलाओ किसानों पथविक्रेताओं ने एक साथ देखा प्रसारण

▪ गणेश रॉय, भैंसदेही

Betul Samachar (भैंसदेही): भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का संबोधन लाईव प्रसारण तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा स्व सहायता समुह की बहनों से सीधा संवाद कार्यशाला तथा सिंगल क्लिक के माध्यम से 1816 करोड मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि की राशि का किसानो के खातो में किया गया.

जिसका सीधा लाईव प्रसारण नगर परिषद भैंसदेही के सभाकक्ष में आयेाजित किया गया. जिसमें लाईव प्रसारण पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता संजय तिवारी, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले, एस.डी.एम. महेश कुमार बमनाह, वरिष्ठ भाजपा नेता रामदयाल राठौर, पार्षद आशुतोष राठौर, महेश थोटेकर, पूर्व पार्षद नरेश मोहरे, पत्रकार शोहेब विन्ध्यानी, प्रभारी सीएमओ के एस उईके, योजना प्रभारी अशोक कुबडे के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ.

Betul Samachar: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम का किया प्रसारण

कार्यक्रम संबोधन के दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही, महिला जनकल्याणकारी योजनाओं को सारगर्भित रूप से समझाकर बताया, अधिवक्ता संजय तिवारी ने कहा कि महिलाए आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक रहकर, शासन की योजना का लाभ लेवे, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 27 स्व सहायता समुह जिसमे 270 महिला पंजीकृत होकर शासन की योजना का लाभ ले रही है.

लाडली बहना योजना के तहत 2051 महिलाओ को लाभ प्राप्त हो रहा है समय -समय पर सूचना प्रसारण वार्ड वार शिविर आयेाजित कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में नगर परिषद भैंसदेही द्वारा प्रतिपल प्रयास किये जा रहे है. भविष्य में भी यह कार्य निरन्तर जारी रहेगा. लाईव प्रसारण सुनने भारी संख्या में स्व सहायता समुह की महिलाए, आगनवाडी कार्यकर्ता, किसान बंधु पथविक्रेता उपस्थित रहें.