Betul Samachar: प्रसूति के बाद महिला और बच्‍चे दोनों की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

Betul Samachar: प्रसव के बाद माता और बच्चे की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

Betul Samachar: प्रसव के बाद माता और बच्चे की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच, प्रसूति के आठ दिन बाद एक महिला की मौत हो गई. महिला के दम तोड़ने के आधा घंटे बाद ही नवजात शिशु की भी मृत्यु हो गई. मां बेटी की संदिग्ध हालत में मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की लाश कब्जे में लेकर शनिवार को जिला अस्पताल में पीएम कराया है.

घटना शाहपुर इलाके के पहावाड़ी की है. शाहपुर टी.आई जयपाल इवनाती के मुताबिक, पहावाड़ी निवासी 21 वर्षीय विवाहिता पुष्पा पति राम शंकर धुर्वे की पिछले 1 मार्च को दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी हुई थी.

Betul Samachar: प्रसव के बाद माता और बच्चे की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

प्रसूति के बाद मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ थी. जिसके बाद 3 मार्च को उन्हें जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. शुक्रवार रात करीब 2 बजे पुष्पा के हाथ, पैर, कमर में अचानक दर्द होने लगा. इसके थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया. जबकि जन्मे शिशु की भी मां के मरने के बाद मौत हो गई. सुबह ग्राम कोटवार की सूचना के बाद शव कब्जे में लेकर उसका पीएम करवाने के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स के पैनल से मृतिका और उसके बच्चे का पीएम करवाया गया है.

रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. इधर मृतिका की नंद पूनम ने बताया की रात 11 बजे भाभी पुष्पा ने पेट दर्द की शिकायत की थी. अचानक उसे घबराहट भी होने लगी. फिर कमर और हाथ दर्द की समस्या बताने लगी. परिजनों ने अस्पताल ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम करना शुरू किया.

जब तक पुष्पा ने घर में ही करीब 2 बजे रात को दम तोड़ दिया. उसकी आधा घंटे के बाद 8 दिन की बेटी ने भी अचानक ही घर में दम तोड़ दिया. वह सोई की सोई रह गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि पुष्पा की शादी 4 साल पहले राम शंकर से हुई थी. जिनकी यह पहली बेटी हुई थी.

डिलीवरी के बाद से सब नॉर्मल चल रहा था फिलहाल दोनों के शव का शनिवार जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस पूरी घटना को लेकर जांच कर रही है.

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।