Betul Samachar : आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, क्या जब भूख से मर जाएंगे तब वेतन दोगे

Betul Samachar : आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, क्या जब भूख से मर जाएंगे तब वेतन दोगेबैतूल। आजाद अतिथि शिक्षक संघ की विशेष बैठक कर्मचारी भवन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष केवी पंवार की उपस्थिति में संपन्न हुई। केसी पंवार ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से कलेक्टर बैतूल को अतिथि शिक्षकों के वेतन संबंधित समस्या के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपने पर सहमति बनी। जिसके पश्चात शुक्रवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

Also Read : Betul News : शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशाला आयोजित

इस संबंध में जिला अध्यक्ष प्रमोद जागरे ने बताया कि अतिथि शिक्षकों को जुलाई से दिसम्बर तक का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। जिसमें चिचोली और भीमपुर ब्लाक में 6 माह का और शेष ब्लाक में 3 माह का वेतन बाकी है। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भारती सोनी ने कहा कि क्या जब हम भूख से मर जाएंगे तब वेतन दोगे।

Also Read : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना में शामिल; खतरे से बाहर

उन्होने कहा कि हम दयनीय स्थिति में जीवन बसर कर रहें हैं। हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। विषय को संज्ञान में लेते हुए समस्या का निराकरण किया जाए।

प्रीतिमा जोशी ने कहा कि हमने यह भी मांग की है कि कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर की जाए। ज्ञापन सौंपते समय अरविंद मगरदे, महेन्द्र पवांर, अमित तिवारी, संजय उइके, माधोराव झरबड़े, रामदास इरपाचे, दुर्गेश मनोटे, विमला धोटे, राधिका चौकीकर, अशोक मालवीय, खेमराज निरापुरे, सतीष साहू सहित जिले के अतिथि शिक्षकों बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Also Read : MP Year ender 2022 News: हमेशा याद रहेंगी 2022 की ये खट्टी-मीठी यादें, 5 मिनट में पढ़ें मध्य प्रदेश की सालभर की घटनाएं