Betul Samachar : कौड़ी ग्राम में कियोस्क आईडी देने दिया आवेदन,12 किलोमीटर दूर जाकर निकालना पड़ता है पेंशन

Betul Samachar : कौड़ी ग्राम में कियोस्क आईडी देने दिया आवेदन,12 किलोमीटर दूर जाकर निकालना पड़ता है पेंशनबैतूल। भैंसदेही ब्लॉक की ग्राम पंचायत कौड़ी के ग्रामीणों ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा भैंसदेही के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर ग्राम पंचायत कौड़ी में कियोस्क आईडी जारी करने की मांग की है।ग्राम पंचायत कौड़ी के ग्रामीण जन सुनिल उईके ग्राम पटेल कौड़ी, दारासिंग सलामे पूर्व जनपद सदस्य भैंसदेही आदि ने बताया किया ग्राम पंचायत कौड़ी में कियोस्क सेंटर नहीं होने के कारण बुजुर्ग पेंंशन धारियों को पेंशन लेने के लिए 15 किलोमीटर दूर भैंसदेही जाना पड़ता है।

Also Read : Betul News :छिंदवाड़ा जिले का एक अवैध कारोबारी बैतूल जिले में भी सक्रिय, प्रशासन को दे रहा चुनौती

कभी कभी आने-जाने का साधन नहीं मिलने के कारण पेंशन अपनी पेंशन का पैसा समय पर नहीं निकाल पाते जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार बैंक शाखा प्रबंधक से जानकारी मिली थी कि पहले ग्राम पंचायत कौड़ी का कियोस्क आईडी भैंसदेही के युवक को दिया गया था, यदि वह आईडी चलाना बंद कर देगा तब ही कौड़ी को आईडी दी जाएगी।

Also Read : Rishabh Pant Accident: झपकी आई और डिवाइडर से टकरा गई कार, ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ हादसा, कार में आग का वीडियो भी आया सामने

वर्तमान में भैंसदेही के युवक ने आईडी का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। इसलिए ग्रामीणों ने मांग की है कि कौड़ी के ही बेरोजगार युवा को आईडी जारी करें ताकि बेरोजगार युवक को रोजगार भी मिल सके। आवेदन देने वालों में तुलाराम उईके ग्रामसभा अध्यक्ष पेशा एक्ट, प्रतापसिंग सिंगारे ग्राम कोटवार रवि मर्सकोले पंच, राजू सलामे पंच, रामदास सलामे उपसरंच, जगदीश सलामे पंच, पांडुरंग भलावी पंच, देवीदास धुर्वे सदस्य, श्यामा मर्सकोले, दसन सलामे, रंगीलाल मेश्राम, परसराम सलामे पूर्व सरपंच आदि शामिल हैं।

Also Read : Betul samachar : विद्युत विभाग के ठेकेदार ने कनेक्शन के नाम पर किसानों के साथ की धोखाधड़ी