Betul Samachar: अधिवक्ता उत्तम दीक्षित को मातृशोक, 22 फरवरी होगी अंत्येष्टि

Betul Samachar: अधिवक्ता उत्तम दीक्षित को मातृशोक, 22 फरवरी होगी अंत्येष्टि

Betul Samachar:(बैतूल)। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी उत्तम दीक्षित और राजेश दीक्षित, अभिलाषा अवस्थी दीक्षित की मां, श्रीमती आशा दीक्षित और सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य बीना दीक्षित की सास, युवा अधिवक्ता निहार और कलश दीक्षित की दादी, आयु दीक्षित की परदादी, सेवानिवृत्त प्रधान पाठिका  रही सत्यवती दीक्षित उर्फ गुड्डो बहन जी का 21 फरवरी को स्वर्गवास हो गया। वह 98 वर्ष की थी। उनका अंतिम संस्कार 22 फरवरी बुधवार को सुबह कोठी बाजार मोक्ष धाम में किया जाएगा। अंतिम यात्रा कोठी बाजार स्थित निज निवास से सुबह 10:00 निकाली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय सत्यवती दीक्षित ने हिन्दू बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी संस्कार, सभी व्रत त्यौहार का सम्पूर्ण कथाओं सहित विवरण की पुस्तक हिंदु संस्कार संगम लिखी थी जिसकी प्रतियां आज भी देश से दूरदराज के लोग मांगने के लिए बेतूल आते हैं। इस किताब में हिंदू संस्कारों के दौरान की जाने वाली संपूर्ण गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया और समझाया गया है। जो कि प्रत्येक घर के लिए बहुत ही उपयोगी है।

सत्यवती दीक्षित के स्वर्गवास की खबर पर जिले के गणमान्य नागरिकों, राजनेताओं, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, पत्रकारों, ब्राह्मण समाज के समस्त सदस्यों और इष्ट मित्रों ने गहरा दुख व्यक्त कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।