Betul Samachar : समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Betul Samachar : समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Betul Samachar : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशों के अनुपालन में जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में समय पर नहीं पहुंचते है. आए दिन विद्यालय में शिक्षकों के लेट पहुंचने की शिकायतें प्राप्त होती है. शिक्षकों की विद्यालयों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करवाई जाए.

Betul Samachar : समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश

इसी तरह शासकीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष प्रयत्न किए जाए. बैठक में बताया कि जिले के 1 हजार 31 विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए है. इसी तरह 247 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी से लाभान्वित किया गया है. कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि बीईओ एवं बीआरसी प्रत्येक दिवस स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों की समय पर उपस्थिति एवं स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने में विशेष प्रयास करेंगे. (Betul Samachar)