Betul Samachar: आश्रित परिजनों को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति मिले, समग्र शिक्षक संघ ने संभाग आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Betul Samachar: आश्रित परिजनों को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति मिले, समग्र शिक्षक संघ ने संभाग आयुक्त को सौंपा ज्ञापनबैतूल। समग्र शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे के आव्हान पर स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग अंतर्गत कार्यरत पुराने संवर्ग के वरिष्ठ शिक्षक वर्षो से लंबित अपनी न्यायोचित मांगों का निराकरण न होने पर आंदोलन के द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव महोदय के नाम से नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम आयुक्त श्रीमन शुक्ला को ज्ञापन सौपा।

इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री जेपी शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों की न्यायोचित लंबित मॉगे वेतनमान के अनुरूप पदोन्नति, पदनाम का लाभ देने, वेतनमान की विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे में संशोधन करना।

अन्य विभागों के कर्मचारियों की भॉति शिक्षकों को भी सेवाकाल में न्यूनतम 300 दिवस के अर्जित अवकाश के नकदीकरण का लाभ देने, राज्यों के शिक्षको, कर्मचारी को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, मप्र पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 अविलम्ब खत्म करने, वरिष्ठ शिक्षकों को अतिशेष मानने की नीति में संशोधन करने, दिवंगत शिक्षकों के आश्रित परिजनों को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग प्रमुख हैं।

Betul Samachar: आश्रित परिजनों को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति मिले, समग्र शिक्षक संघ ने संभाग आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते समय प्रांतीय महामंत्री जेपी शुक्ला, नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष नीरज कुमार पचौरी, बैतूल जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू, संभागीय उपाध्यक्ष नर्मदापुरम सूर्यकांत चौरे हरदा, संभागीय महामंत्री ललित दीपके बैतूल, जिला कोषाध्यक्ष बेनीप्रसाद सुरजाये बैतूल, सचिव राजेष महाते बैतूल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिले नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल के शिक्षक उपस्थित रहे।