Betul Police Transfer : एक महीने में दूसरी बार हुए पुलिस विभाग में ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली पदस्‍थापना  

Betul Police Transfer : एक महीने में दूसरी बार हुए पुलिस विभाग में ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली पदस्‍थापना  

Betul Police Transfer : पुलिस विभाग में एक महीने में दूसरी बार फिर फेरबदल हुआ है। इस बार उपनिरीक्षकों, सहायक उप निरीक्षकों और आरक्षकों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। इनमें 10 उपनिरीक्षक शामिल है। जिनमें कई पुलिस चौकियों के प्रभार शामिल है।

एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा जारी आदेश में 10 उप निरीक्षकों को भी बदला गया है। इनमें पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी रवि शाक्य को हटाकर गंज थाने भेज दिया है। उनकी जगह गंज में पदस्थ उपनिरीक्षक संदीप परतेती को पाथाखेड़ा का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है।

चिचोली में पदस्थ उपनिरीक्षक बसन्त अहाके को मासोद चौकी प्रभारी, कमलेश रघुवंशी को भीमपुर चौकी प्रभारी , अरविंद दीक्षित को पाढर चौकी प्रभारी, नितिन पटेल को खेड़ी सांवलीगढ़ पुलिस सहायता केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कुल 23 सहायक पुलिस निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को स्थानांतरित किया है ।

इनका हुआ तबादला(Betul Police Transfer)

स्थानांतरित किए गए उप निरीक्षकों में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी रहे रवि शाक्य को थाना गंज भेज दिया गया है । जबकि उपनिरीक्षक बसंत आहके को भीमपुर चौकी प्रभारी के पद से हटाकर चौकी प्रभारी मासौद का चार्ज दिया गया है। इसी तरह उपनिरीक्षक रवि ठाकुर को पाढर चौकी से हटाकर थाना कोतवाली में तैनात किया गया है। उप निरीक्षक अरविंद दीक्षित को थाना कोतवाली से पाढर का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह उपनिरीक्षक नितिन पटेल को थाना कोतवाली से हटाकर पुलिस सहायता केंद्र खेड़ी का प्रभारी बनाया गया है । उप निरीक्षक संदीप परतेती को थाना गंज से हटाकर पाथाखेड़ा पुलिस चौकी की कमान सौंपी गई है। कार्यवाहक उप निरीक्षक कमलेश रघुवंशी को रक्षित केंद्र बेतूल से चौकी प्रभारी भीमपुर बनाया गया है। इसी तरह उपनिरीक्षक आदित्य करदाते को प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र खेड़ी से हटाकर थाना गंज में पदस्थ किया गया है। उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे को थाना गंज से थाना चोपना और सहायक उपनिरीक्षक ममता दीवान को महिला थाना से हटाकर थाना चिचोली भेज दिया गया है।

इसी तरह मनीष पटेल को थाना मुलताई से थाना आठनेर जगदीश कीर को थाना गंज से रक्षित केंद्र बैतूल, प्रधान आरक्षक चंद्र किशोर रघुवंशी को थाना कोतवाली से थाना महोदा, राजेंद्र सिंह को थाना बैतूल बाजार से रक्षित केंद्र बैतूल, बलराम सरेआम को रक्षित केंद्र बेतूल से थाना आठनेर, नरेंद्र कुमार धुर्वे को थाना महोदा से थाना गंज गजानंद वाडिवा को थाना मुलताई से थाना गंज, सहदेव सबल को थाना कोतवाली से थाना यातायात, हुकुमचंद बिल्लौरे को लाइन से थाना यातायात, शेरसिंह परते को आरक्षित केंद्र बैतूल से थाना यातायात, रामस्वरूप रघुवंशी को थाना गंज से चौकी भौरा।

सविता धुर्वे को थाना कोतवाली से थाना बीजादेही, संगीता रघुवंशी को थाना शाहपुर से थाना बोरदेही, श्यामां धुर्वे को थाना भैसदेही से आवक जावक शाखा बैतूल, विजय ऊईके को थाना रानीपुर से रक्षित केंद्र बैतूल, चंद्रकांत इवनती को रक्षित केंद्र बैतूल से थाना मुलताई ,संदीप पाल को रक्षित केंद्र बेतूल से थाना मुलताई, प्रीति यदुवंशी सहायक उपनिरीक्षक को प्रभारी आवक जावक शाखा बैतूल से प्रभारी टीए शाखा बैतूल, मनोज कोलारे को थाना मुलताई से थाना गंज, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके को रक्षित केंद्र बैतूल से थाना आठनेर,प्रधान आरक्षक साहब लाल धुर्वे को थाना आठनेर से रक्षित केंद्र बैतूल ,राजेश कुंभारे को थाना आठनेर से रक्षित केंद्र, बैतूल और अमृता चौहान को थाना गंज से थाना झल्लार भेज दिया गया है