Betul Police Suspended : सरेआम गालियां देने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित, बैतूल जिले का मामला

Betul Police Suspended : सरेआम गालियां देने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित, बैतूल जिले का मामला

Join WhatsApp group

Betul Police Suspended: बैतूल में पुलिसकर्मी का एक वीडियो सामने आया. इसमें आरक्षक ने दो युवकों गालियां देते हुए गोली और फरसे से मारने की धमकी दे रहा था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद देर रात एसपी निश्चल एन झारिया ने आरक्षक जगदीश कीर को सस्पेंड कर दिया है.

वीडियो सोमवार शाम का बताया जा रहा है. सबसे पहले वायरल हुए 29 सेकेंड के एक वीडियो में आरक्षक यह बोलते सुनाई पड़ रहा है की उसने कैसे एक आरोपी की फरारी काटने में मदद की. इस विडियो के सामने आने के बाद आरक्षक जिन युवकों के साथ विवाद कर रहा है, उन्होंने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर डाली. यह वीडियो जैन दादावाड़ी के सामने मोती वार्ड का है. जहां युवक और आरक्षक पड़ोस में रहते हैं.

Betul Police Suspended : सरेआम गालियां देने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित, बैतूल जिले का मामला

सोशल मीडिया पर क्राइम करते हुए अपराधियों के कई वीडियो वायरल हुए हैं, लेकिन पुलिस को अपराधियों की भाषा में बात करने का वीडियो बैतूल में वायरल हुआ है. वीडियो में पुलिस वाले की दादागिरी साफ तौर पर सुन सकते हैं. वीडियो में एक पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में गोली मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है.

इस तरह की धमकी गुंडों से मुंह से सुनना आम बात है, लेकिन अगर कानून के रखवाले ही ऐसा करें तो ये बात अजीबोगरीब लगता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मोती वार्ड का है. पुलिसकर्मी किसी बात पर गालियां देता है, जब इतने पर भी मन नहीं भरा तो वह बंदूक से मारने की धमकी देने लगा.

आरक्षक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदक जितेंद्र सिंह उर्फ गब्बर एवं संदीप दिवान द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली थाना में शिकायत की गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरक्षक जगदीश सिंह द्वारा अपनी वर्दी का रौब बताकर बंदूक और फरसा से मारने की धमकी दी गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि मोती वार्ड टिकारी जैन दादा वाड़ी के सामने वह अपने दोस्तों के साथ बैठे थे इसी दौरान वहां आरक्षक जगदीश सिंह ने आकर विवाद किया.

बंदूक से मारने की धमकी दी. आवेदक ने शिकायत आवेदन के साथ धमकी देते हुए वीडियो भी प्रेषित किया है. वायरल वीडियो में बंदूक से मारने और फरसे से काटने की धमकी पुलिसकर्मी द्वारा दी जा रही है. आवेदक जितेंद्र सिंह एवं संदीप दीवान ने आरक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.