Betul Police Action: पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा शातिर बदमाश, पहले के भी 13 मामले है दर्ज, टिकारी का है आरोपी

Betul Police Action: पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा शातिर बदमाश, पहले के भी 13 मामले है दर्ज, टिकारी का है आरोपी
Source – Social Media

Betul Police Action: जिला पुलिस अक्षीक्षक सिध्दार्थ चौधरी तथा अति. पुलिस अक्षीक्षक नीरज सोनी अपराधी तत्वों के विरुद्ध लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी तारतम्य मे आज कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बदमाश को देशी पिस्टल तथा राउण्ड सहित गिरफ्तार किया है।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एसपी सिंह के निर्देशन मे नवागत कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार अपराधी तत्वों पर लगातार नजर रखे हुए है। आज प्रातः मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात की नियत से घुम रहे पुराने शातिर बदमाश पारुल पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी तिलक वार्ड टिकारी बैतूल को चेक किया गया तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। इस पिस्टल में एक जिंदा राउंड भी लगा था।

Betul Police Action: पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा शातिर बदमाश, पहले के भी 13 मामले है दर्ज, टिकारी का है आरोपी
Source – Social Media

कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल मय राउंड के जप्त कर आरोपी पारुल पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी तिलक वार्ड टिकारी बैतूल को गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी पारुल (अमन) पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी तिलक वार्ड टिकारी बैतूल शहर का पुराना शातिर बदमाश है।

इसके विरुद्ध पूर्व से 13 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमें मारपीट गाली गलौच, धमकी देना, अड़ीबाजी करना, जुआ खेलना, अवैध शराब, अवैध हथियार कब्जे में रखने संबंधी अपराध शामिल हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह पवार. उनि नितिन उइके, सउनि राज पहाडे, सउनि पंचम सिंह उईके, प्रआर 538 जाकिर खान, आर 650 उज्जवल दुबे, आर 392 दीपेन्द्र सिंह (सायबर सेल) की भूमिका सराहनीय रही है। (Betul Police Action)