Betul News : शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशाला आयोजित

Betul News : शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशाला आयोजित

बैतूल – कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएम राइज विद्यालय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूलबाजार में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई।

Also Read : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना में शामिल; खतरे से बाहर

कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुशवाहा, जिला परियोजना समन्वयक श्री संजीव श्रीवास्तव, सीएम राइज स्कूल प्राचार्य डॉ. साधना हैंड सहित जिले के समस्त शासकीय हाई स्कूलों और उमावि शालाओं के संस्था प्रमुख, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी उपस्थित रहे।

कार्यशाला में कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि सभी प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख अपने अनुभव एवं उनकी शाला के गत परीक्षा परिणाम के आधार पर बनाई गई शालेय कार्य योजना को अमल में लाएंगे। साथ ही आज की कार्यशाला में सुझाए गए प्रमुख बिंदुओं का अनुसरण करते हुए वे अपने विद्यालय का परीक्षा परिणाम न केवल अच्छ प्राप्त करने में सफल होंगे,

Also Read : Betul Crime News: पत्नी ने ही की थी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, अवैध संबंधों की भेंट चढ़ा युवक, पुलिस ने किया राजफाश

Betul News : शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशाला आयोजित

बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा ने कहा कि समय-समय पर जो मूल्यांकन किये जाते हैं, उनको पूर्ण संजीदगी और वास्तविक मानते हुए ही किया जाए, जिससे अच्छे और सार्थक परिणाम प्राप्त होते हैं।

Also Read : Betul News: कार की टक्‍कर से दो बुजुर्ग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाहा द्वारा अपनी अकादमिक टीम के साथ बनाई गई विस्तृत कार्य योजना की जानकारी दी गई। कार्य योजना में जहां बेहतर परीक्षा परिणाम किए जाने के लिए बिंदु सुझाए गए, वहीं मेधावी छात्र छात्राओं के लिए भी प्रावधान का समावेश किया गया। कार्यशाला को दो पारियों में संचालित किया गया।

प्रथम पाली में संयुक्त संचालक श्री अरविंद सिंह द्वारा संस्था प्रमुखों को संबोधित करते हुए समय-समय पर संभाग स्तर से, जिला स्तर से उपलब्ध कराए गए प्रश्न बैंक, शैक्षणिक मॉड्यूल आदि के आधार पर अधिक से अधिक अभ्यास कराए जाने के महत्व से अवगत कराया।  सीएम राइज शाला की प्राचार्य डॉ. साधना हैंड एवं शालेय सदस्यों द्वारा कार्यशाला के पश्चात संस्था प्रमुखों को विस्तार से शाला का अवलोकन भी कराया गया।

Also Read : Betul News : पटट्न पहुंची सावित्री बाई फुले भारत रत्न सम्मान यात्रा, रैली और जनसभा का किया गया आयोजन