Betul News : कच्ची शराब बेचने से मना किया तो घर में घुसकर महिला से की मारपीट

Betul News : कच्ची शराब बेचने से मना किया तो घर में घुसकर महिला से की मारपीट

Join WhatsApp group

Betul News : बैतूल। सोनाघाटी निवासी महिला ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि अनावेदकगण ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। आवेदिका संगीता पति अलसया ने अपने आवेदन में बताया कि अनावेदकगण कच्ची शराब निकालकर शहर में सप्लाय करते हैं, चंदन चोरी करते हैं और असली सोना बताकर नकली सोना बेचते हैं। जब उनके परिवार ने इस गैरकानूनी काम का विरोध किया, तो उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

अनावेदकगण पवन पिता जलमे, उम्र 45 वर्ष, गोलू पिता प्रभाकर, उम्र 30 वर्ष, कमल पिता बसंता, उम्र 40 वर्ष, नितिन पिता विजेन्द्र, उम्र 21 वर्ष, श्रीकिसन पिता भगतराव, उम्र 35 वर्ष और अन्य समस्त निवासी सोनाघाटी उनके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। संगीता ने आरोप लगाया कि अनावेदकगण गोलू ने उनके घर में पत्थर मारा और अपनी ही बहन के साथ मारपीट की। इसके बाद, उनके नाम से और उनके परिजन के नाम से झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

Betul News : कच्ची शराब बेचने से मना किया तो घर में घुसकर महिला से की मारपीट

संगीता का कहना है कि इन झूठी रिपोर्टों में उन्हें दोषी ठहराने की कोशिश की गई है, जबकि असलियत में उन्होंने किसी को नहीं मारा।संगीता ने बताया कि अनावेदकगण उनके खिलाफ इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कच्ची शराब निकालने, चंदन चोरी करने और नकली सोना बेचने जैसी गैरकानूनी गतिविधियों का विरोध किया।

संगीता ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि अनावेदकगण के खिलाफ उचित जांच की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि इस मामले की गहन जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके।