Betul News : पेयजल समस्या को लेकर भड़की आदिवासी महिलाएं, गोंडी भाषा में सांसद को सुनाई खरी-खोटी

Betul News : पेयजल समस्या को लेकर भड़की आदिवासी महिलाएं, गोंडी भाषा में सांसद को सुनाई खरी-खोटी

बैतूल। खेतों में सिंचाई के लिए पाइपलाइन एवं पेयजल समस्या को लेकर शुक्रवार को माडवा पिपला के दर्जनों आदिवासी ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सांसद एवं पूर्व सांसद को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान माडवा पिपला क्षेत्र की महिलाएं सांसद डीडी उइके पर बरस पड़ी। गोंडी भाषा में उन्होंने सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए खरी खोटी सुनाई।

Also Read : Betul News : धर्म कार्य के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे विधायक निलय डागा

सांसद भी उन्हें गोंडी भाषा में समस्या का निदान करने का आश्वासन देते रहे। इसके बाद भी इन महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। गांव की महिलाएं इतनी आक्रोशित थी कि उन्होंने समस्या का निराकरण नहीं होने पर सांसद को आंदोलन करने तक की चेतावनी दे डाली।

गौरतलब है कि ग्रामीण श्री मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संगठन माझी सरकार के बैनर तले सांसद डीडी उइके एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के निवास समस्याओं का ज्ञापन लेकर पहुंचे थे। मांझी सरकार के प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष श्रवण परते ने बताया कि ग्राम माडवा पिपला में सिंचाई पाइप लाइन का सर्वे हुआ था, लेकिन पाइप लाइन माडवा पिपला नही पहुंच रही है।ऐसी स्थिति में क्षेत्र के आदिवासी किसानों को खेती में सिंचाई सहित पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Also Read : Betul Samachar : आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, क्या जब भूख से मर जाएंगे तब वेतन दोगे

Betul News : पेयजल समस्या को लेकर भड़की आदिवासी महिलाएं, गोंडी भाषा में सांसद को सुनाई खरी-खोटी

 जल जीवन मिशन से जोड़ा जाए

ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम माडवा पिपला सिंचाई पाइप लाइन से जोड़ा जाए एवं माडवा जल जीवन मिशन से जोड़ा जाए ताकि पानी की गम्भीर समस्या से उन्हें निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि पेयजल के अभाव में ग्रामीण कुए, बावली पर निर्भर है। स्थिति यह है कि उन्हें कई किलोमीटर दूर सफर तय कर पानी लाना पड़ता है।

Also Read : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना में शामिल; खतरे से बाहर

ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम माडवा को जल जीवन से मिशन से जोड़ा जाए ताकि पानी की समस्या दूर हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में कलशिया बाई, ओजे बाई, सुशीलाबाई, प्रमिला बारस्कर, फूला झरबड़े, बाबूलाल मरकाम, हरि पिंटू बारस्कर, किशोरी झरबड़े, भूतपूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत पिपला ग्रामीण शामिल रहे।

Also Read : Betul Accident News : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे के किनारे मिला युवक का शव, हादसे में मौत की आशंका