Betul News Today: दिन दहाड़े सड़कों पर दौड़ रहे अवैध रेत के ट्रैक्टर

Betul News Today: दिन दहाड़े सड़कों पर दौड़ रहे अवैध रेत के ट्रैक्टरBetul News Today:(सारनी)। राजस्व, खनिज, वन विभाग और पुलिस कि मोन स्वीकृति के चलते सड़कों पर बेखौफ होकर दिनदहाड़े रेत से भरे ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं। और इसकी जानकारी इन चारों ही विभागीय अधिकारी के आला अफसरों को ना हो यह बात हजम नहीं हो रही। बताया जा रहा कि खैरबानी, छतरपुर की नदी से रेत भरकर ट्रैक्टर ट्राली बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इतना ही नहीं ठेकेदार के लोग बगैर राजस्व दिए रॉयल्टी के नाम पर एक एक ट्रैक्टर मालिक से 3 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वसूल रहे हैं।

देखा जाए तो खेरवानी स्थित तवा नदी और छतरपुर, केरिया, उमरी रेत खनन का बड़ा कारोबार संचालित हो रहा है। रेत खदान में पोकलेन मशीन उतारकर खनन करने की योजना बनाई जा रही है। बताया जा रहा है इसको लेकर ठेकेदार के लोगों के माध्यम से 2 दिन पूर्व ही ढोकली में ग्रामीणों से सामंजस बिठाया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बेखौफ रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली और डंपर दौड़ रहे हैं। यह ट्रैक्टर ट्राली और डंपर तवा नदी के लोनिया, खेरवानी, छतरपुर, शिवपाठ और चोपना में क्षेत्र की नदियों से अवैध रेत भरकर परिवहन कर रहे हैं।

खास बात यह है कि डंपर जहां टोल नाका पार हो रहे हैं। वहीं ट्रैक्टर ट्राली जंगल के रास्ते खुलेआम शहरी क्षेत्र की कॉलोनियों में दौड़ रहे हैं। लेकिन मजाल नहीं कि पुलिस वन विभाग और खनिज विभाग ट्रैक्टर ट्राली को रोक सके। अब देखना है कि दिनदहाड़े सड़कों पर दौड़ने वाले ट्रैक्टर ट्राली में गिरावट आती है। या सभी विभाग के आला अफसर मूकदर्शक बने बैठे रहते हैं।