Betul News Today : मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो ने दीवार लेखन, मेहंदी, पोस्टर, गीतों  के माध्यम से, लाडली बहना योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाया

Betul News Today : (भैंसदेही)। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत जिले के सीएम फेलो मनदीप सिंह परिहार के नेतृत्व में भेसदेही ब्लॉक के टीम लीडर प्रवीण परिहार के मार्गदर्शन में नगरीय-ग्रामीण क्षेत्रो में लाडली बहना योजना के लिए जन सेवा मित्रो द्वारा ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन, पात्र महिलाओ को मेहंदी लगाकर, ग्राम में पोस्टर लगाकर, लाडली बहना गीत गाकर महिलाओ को जागरूक करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें ग्राम पंचायत गदराझिरी, पिपरिया में संध्या उईके एवं मनीषा लिखितकर द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल रखकर लाडली बहना योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान दी जा रही है।

ग्राम पंचायत कोरडी, लहास में करण बचले, सतीश सलामे द्वारा दीवार लेखन कर योजना के आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्रदान की जिसमे हितग्राहियों को बताया जा रहा है कि की समग्र आईडी से ईकेवायसी करना, बैंक खाते से आधार लिंक कराकर उसमे डीबीटी को एक्टिव करना है। रितिक जैन और रामचंद्र अखंडे द्वारा ग्राम पंचायत खामला, चोपनी खुर्द में जाकर हितग्राहियों की समग्र आईडी का आधार कार्ड से ईकेवायसी करके उसे सक्रिय किया गया। रोशनी धाड़से और आशु डांगे ने बासनेर कला, नवापुर में महिलाओ के हाथो में मेंहदी लगाकर जागरूक किया गया। दीपा मोरले और वैष्णवी वागद्रे ने ग्राम पंचायत धार-बराहपुर में रंगोली बनाकर लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार किया गया।

देवानंद जावरकर और कुणाल वाघमारे ने पंचायत भवन में पोस्टर लगाकर लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार किया। ग्राम पंचायत सवालमेंढा में आरती सरियाम और पूजा महाले ने डोर टू डोर जाकर लोगो को योजना में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस आयोजन को सफल बनाने मे भैंसदेही जनपद पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर तथा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक मॉबलाइजर आदि सभी अधिकारी व कार्यवाहक का सराहनीय योगदान रहा।