Betul News: बैतूल में रेत का अवैध परिवहन करते तीन डंपर जब्त, खनिज विभाग की कार्रवाई

Betul News: बैतूल में रेत का अवैध परिवहन करते तीन डंपर जब्त, खनिज विभाग की कार्रवाई

Betul News(बैतूल):  बैतूल में रेत का अवैध परिवहन करते तीन डंपर जब्त, खनिज विभाग की कार्रवाई, बैतूल जिले में अवैध रेत का परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है. बावजूद इसके तस्कर रेत का उत्खनन करते हैं और परिवहन भी करते हैं. इस बार बैतूल जिला मुख्यालय से सेट ग्राम उड़दन में खनिज विभाग में रेत के तीन डंपर जप्त की है. यह डंपर अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहे थे.

खनिज निरीक्षक वीरेंद्र वशिष्ठ के मुताबिक खनिज अमले के साथ निरीक्षण के दौरान ग्राम उड़दन में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर तीन डंपर जब्त कर गंज थाने में खड़े करवाए हैं. यह डंपर रवि राठौर, अजय यादव तथा योगेश पांडे के हैं. जब्त वाहनपर मप्र (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी. (Betul News)