Betul News : असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवाज उठाने पर कालेज छात्र को जान से मारने की धमकी

Betul News : असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवाज उठाने पर कालेज छात्र को जान से मारने की धमकी

बैतूल। जेएच कॉलेज में अध्यनरत एक छात्र को व्हाट्सएप के माध्यम से गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। छात्र ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली थाने में की है। छात्र ने आरोप लगाया कि मंगलवार को उन्होंने अन्य विद्यार्थियों के साथ कालेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने एवं असामाजिक तत्व पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था। इससे आक्रोशित होकर किसी अज्ञात युवक द्वारा उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी दी जा रही है।

Also Read : Betul Ka Samachar : अनुभूति कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सीखा प्रकृति का पाठ 

शिकायतकर्ता छात्र रामकुमार नांगवशी ने बताया कि वह ग्राम बाकुड़ तह. घोड़ाड़ोगरी का निवासी है। जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय में बीकाम सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। 10 जनवरी को रात्रि 11:50 बजे उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी भरे मैसेज प्राप्त हुए हैं। व्हाट्सएप पर अज्ञात युवक द्वारा उसे धमकी दी गई कि ए. टी. एम. में ड्यूटी करता है वहीं आकर गोली मार दूंगा। छात्र ने बताया कि अज्ञात युवक द्वारा व्हाट्सएप पर अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया।

Also Read : Viral Girl Dancing On Cycle: लहंगा पहनकर साइकिल पर डांस करने लगी लड़की, जिसने देखा उड़ गए होश 

शिकायतकर्ता छात्र ने बताया कि 10 जनवरी को उन्होंने जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का कालेज परिसर में प्रतिबंध सहित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की थी। जिसको लेकर अज्ञात युवक द्वारा कहा गया कि कॉलेज में तेज चल रहा है, औकात में रहे। इस धमकी के बाद छात्र डरा सहमा हुआ है। छात्र ने बताया कि वह बहुत गरीब परिस्थिति में अपनी पढ़ाई पूर्ण कर रहा है। कालेज के बाद रात को एस.बी.आई. बैंक के ए.टी.एम.  में 10 से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी करता है। धमकी से उसे जान हानि का डर बना हुआ है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उचित जांच कर धमकी देने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Also Read : Cyber Alert : सावधान! यदि आपको भी दिया जा रहा मातृत्व योजना के पैसे जमा करने का झांसा तो हो जाएं सचेत, ना करें एप डाउनलोड