Betul News: पानी के गड्ढे में डूबने से तीसरी के स्टूडेंट की मौत, दो शिक्षक सस्पेंड

Betul News: बैतूल के विवेकानंद वार्ड के सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्र की कल गुरुवार पानी में डूबकर हुई मौत के मामले में दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों को बच्चों को सुरक्षा देने में नाकाम रहने पर यह सजा दी गई है।

विवेकानंद वार्ड के ग्रीन सिटी में गुरुवार दोपहर कक्षा तीसरी का छात्र सावन पारधे लंच टाइम के बाद स्कूल के पास ही एक पानी के गड्ढे में डूब गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला विवेकानंद वार्ड की शिक्षिका रीता सातनकर और सतीश पलेवार को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है की उन्होंने स्कूल में अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही बरती है।

दिया गया नया चार्ज

दो शिक्षकों को इस मामले में निलंबित करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के संचालन के लिए आशा खान और प्रमिला जैन को स्कूल का प्रभार सौंपा है। जबकि दोनों निलंबित शिक्षकों को बीईओ कार्यालय अटैच कर दिया गया है।

स्कूली बच्चे की डूबने से मौत:भोजन अवकाश के दौरान खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में डूबा

गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर स्कूल के बाहर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। बालक दोपहर में स्कूल की लंच टाइम में पानी से भरे गड्‌डे के पास चला गया था। यहां पैर फिसलने से वह गड्डे में समा गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। उसका शव निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।