Betul News: नवविवाहिता दंपती ने एक दूसरे विवाद के बाद खाया जहर, निजि अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

 

Betul News: बैतूल के बडोरा ब्रिज के पास एक खड़ी कार में दंपती ने जहर पी लिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया है। दंपती भैंसदेही के रहने वाले है।जो शापिंग करने अपनी कार से बैतूल आए थे। घटना रविवार शाम की है। नवविवाहिता दंपती का एक दूसरे से किसी बात पर विवाद होने पर माचना ब्रिज बडोरा में कार में ही जहर पी लिया। दोनों पति- पत्नी कार लॉक कर कार में ही थे। लेकिन पत्नी को उल्टी होने पर जब उसने गेट खोला तो वहां जमा भीड़ ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। कार से जहर की एक शीशी भी मिली है। पति-पत्नी ने जहर क्यों पिया इसका खुलासा नही हो सका है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

मूल रूप से चोपना थाना के ग्राम हीरापुर में रहने वाले कपिल मधु पिता सुधा मधु (28) का विवाह लगभग डेढ़ साल पहले ही बटकीडोह निवासी रिया (20) के साथ हुआ था। कपिल भैंसदेही में फ्रुट्स की दुकान चलाता है। जिससे कपिल व उसकी नवविवाहित पत्नी रिया भैंसदेही में ही रहते है। रविवार को कपिल एवं रिया शॉपिंग करने बैतूल आए थे।

बैतूल से भैंसदेही जाने के दौरान कपिल व रिया ने अपनी कार क्रमांक (एमपी 48 सीए 1739) बडोरा में माचना ब्रिज बस स्टॉप पर खड़ी कर दी। दोनों को जिला अस्पताल लाने वाले कोठीबाजार निवासी काइद अहमद ने बताया कि कार काफी समय से बडोरा बस स्टॉप पर खड़ी थी। कार अंदर से लॉक थी। कार में एक युवक और एक महिला बैठी थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। कार अंदर से लॉक होने के कारण समझ नहीं आया कि किस बात पर विवाद हो रहा था। इस दौरान वहां कुछ लोग जमा हो गए इसके बावजूद उन्होंने कार का लॉक नहीं खोला। शाम को महिला ने कार का लॉक खोला एवं उल्टी करने लगी। कार से जहरीली दवाई की बदबू आ रही थी।

तब महिला ने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी है और हमने जहरीला पदार्थ पी लिया है। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को कार में ही बैठाया और काइद अहमद ने कार ड्राइव करते हुए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में रिया और कपिल ने अपना नाम पता तो बताया लेकिन जहर खाने का कारण नहीं बताया। कार से एक 250 एमएल की पॉइजन की शीशी भी मिली है। अस्पताल पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के मृत्यु पूर्व बयान भी करवाए है। जिसमें महिला ने दोनों के बीच आपसी विवाद होने की वजह बताई है। इधर निजी अस्पताल में भर्ती दंपती की हालत फिलहाल ठीक है। डॉ नितिन राठी ने बताया की दोनों की स्थिति स्थिर है। वे पहले से बेहतर है।