Betul News : शादी के मंडप से दूल्हा और दुल्हन ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

Betul News : शादी के मंडप से दूल्हा और दुल्हन ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

Betul News (बैतूल): शादी के मंडप से दूल्हा और दुल्हन ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश, इन दिनों जिले में मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर इस अभियान की एक झलक एक शादी समारोह में भी देखने को मिली. जब दूल्हा-दुल्हन ने मंच पर मतदान का पोस्टर थामे लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान की अपील की.

उल्लेखनीय है कि रविवार को सेवानिवृत्त शिक्षक अरुण पालकर, श्रीमती संगीता पालकर के सुपुत्र सागर पालकर व दीपक सोनी व उमा सोनी की सुपुत्री आयुषी का विवाह कस्तूरी बाग में सम्पन्न हुआ. विवाह अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी संजय शुक्ला, समाजसेवी मनीष मिसर, पत्रकार साहिल राठौर की पहल पर दूल्हा और दुल्हन ने शादी के मंडप से.शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया. उन्होंने कहा मतदान कन्यादान तुल्य है. कन्यादान से एक परिवार का, लेकिन मतदान से राष्ट्र का निर्माण होता है, इसलिए मतदान जरूर करें. घर-घर जाकर लोगों को मतदान का महत्व समझाया जाए. वोट डालने प्रेरित किया जाए.

Betul News : शादी के मंडप से दूल्हा और दुल्हन ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

उन्हें बताया जाए कि उनका वोट राष्ट्र निर्माण के लिए होता है. 50 प्रतिशत से अधिक मत मिलने वाले को सत्ता सौंपी जानी चाहिए. 30 प्रतिशत मत हासिल करने वाले राजनीतिक दल जोड़तोड़ की राजनीति कर सत्ता पर काबिज हो जाते हैं. ऐसा मतदान कम होने से होता है. मिलीजुली सरकार से कभी राष्ट्र का निर्माण नहीं हो पाता है. इससे सही निर्णय लेते हुए मतदान करें. एक-एक मत का अपना महत्व होता है.

Betul News : शादी के मंडप से दूल्हा और दुल्हन ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

यूथ आईकॉन शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप अक्षत जैन के मार्गदर्शन में मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा हमारा कर्तव्य है निजी सुखों के साथ देश हित भी सर्वोपरि है. इस अवसर पर संजय शुक्ला व मनीष मिसर ने कहा कि आपका एक वोट हजारों बच्चों को शिक्षा दिला सकता है. आपका एक वोट हजारों भूखों को भोजन दिला सकता है.

आपका एक वोट भारत देश को ओर सशक्त बना सकता है. आपका एक वोट बिजली, पानी, सड़क की समस्या पर विराम लगा सकता है इसलिए मतदान अवश्य करें. इस अवसर पर शुभम मिश्रा, सौरभ सोनी, देवांश सोनी, सौरभ देशमुख, कार्तिक सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.