Betul News: स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य ने रेल यात्री तक पहुंचाया लैपटॉप ट्रेन में लैपटॉप छूटने के बाद छोड़ दी थी मिलने की उम्मीद

Betul News: स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य ने रेल यात्री तक पहुंचाया लैपटॉप ट्रेन में लैपटॉप छूटने के बाद छोड़ दी थी मिलने की उम्मीद

Betul News:(बैतूल)। लाखों की भीड़ में अगर सामान छूट जाए तो उसके मिलने की उम्मीद अमूमन छोड़ देते हैं। स्टेशन और ट्रेन में छूटे सामान का मिल पाना तो संभव नहीं हो पाता है। लेकिन स्टेशन पर यात्रियों की रेलमपेल के बीच छूटे सामान की वापसी का अगर फोन आ जाए तो हैरानी होती है। ऐसा ही वाकया सोमवार को हुआ जब बैतूल के लिंक रोड निवासी एवं भोपाल के उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) जावेद अंसारी ने पिपलानी निवासी निकिता रोहड़े को लैपटॉप ट्रेन में छुटने की सूचना दी।

निकिता का लैपटॉप ट्रेन क्रमांक 22404 के बी- 4 में छूट गया था, जिसे उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) जावेद अंसारी द्वारा इटारसी में सुरक्षित उतरवाकर वापस भोपाल बुलवाया। इसके बाद निकिता को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद निकिता आश्चर्यचकित हो गई, स्टेशन पहुंचने पर उप स्टेशन प्रबंधक(वाणिज्य) जावेद अंसारी ने उन्हें लैपटॉप सौंप दिया।

गौरतलब है कि निकिता प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस में नागपुर में कार्यरत है, उनके पास कंपनी का लैपटॉप था। दिल्ली से भोपाल आते वक्त ट्रेन में उनका लैपटॉप छूट गया था। सामान कम हो, ज्यादा हो, सस्ता या महंगा हो, मिलने पर अमूल्य निधि सा ही लगता है। दूसरी जगहों पर इस तरह के सामान मिल पाना तो अपवाद ही रहता है, उप स्टेशन प्रबंधक जावेद अंसारी ने अपनी ड्यूटी के साथ इस अमूल्य निधि को पहुंचाने का काम किया हैं।