Betul News : जय भवानी, जय शिवाजी के जयघोष के साथ हुआ शिवाजी प्रतिमा का अनावरण

Betul News : जय भवानी, जय शिवाजी के जयघोष के साथ हुआ शिवाजी प्रतिमा का अनावरण

बैतूल। क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन बडोरा द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन शनिवार किया गया। समापन पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। मूर्ति अनावरण के पहले मंचासीन अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, पीआर बोडखे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष नरेश फाटे, हेमंत विजयराव देशमुख, उत्तम गायकवाड, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, दीपाली निलय डागा, पूर्व जिप अध्यक्ष लता म्हस्की,समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश महस्की, पूर्व नपाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुंभारे, हर्षवर्धन धोटे, जिप उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, वरिष्ठ पत्रकार बलवंत धोटे आदि का बडोरा संगठन द्वारा बैच  तथा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। अतिथियों द्वारा संबोधन में समाज के नागरिकों को एक जुट रहकर समाज विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। इस दौरान बडोरा इकाई के अध्यक्ष भोजराज मकोड़े ने समाज द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि वर्ष भर संगठन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य किया जाता है। कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं स्वजातिय बंधुओ का आभार प्रदर्शन संरक्षक कैलाश ठाकरे द्वारा  किया गया।

आज होगा हल्दी कुमकुम और वार्षिक सम्मेलन का आयोजन

समाज की बडोरा इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ के समापन के बाद आज रविवार 22 जनवरी को समाज की महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें समाज की सभी महिलाएं उपस्थित रहकर एक-दूसरे को इस शुभ कार्य के लिए हल्दी कुमकुम लगाकर बधाइयां प्रेषित करते हुए खुशहाल जीवन की कामना करेंगी।

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बडोरा संगठन इकाई द्वारा वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन शिवाजी पार्क  में ही किया जाना है,जिसमें समाज के संगठन द्वारा आने वाले वर्ष में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की जाएगी तथा बीते वर्ष में समाज द्वारा जो गतिविधियां आयोजित की गई थी, उन सभी कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। संगठन के अध्यक्ष भोजराज माकोड़े और महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती भावना दवंडे ने समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं से वार्षिक स्नेह सम्मेलन में उपस्थित रहने एवं मातृशक्ति से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।