Betul News : सरपंच पुत्री ने लगाया झूठी शिकायत करने का आरोप

Betul News : सरपंच पुत्री ने लगाया झूठी शिकायत करने का आरोपबैतूल। शाहपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बानाबेहड़ा में सरपंच पुत्री रामबाई मर्सकोले ने चौकी प्रभारी को आवेदन सौंपकर दबंगों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। चौकी प्रभारी को सौंपे आवेदन के माध्यम से रामबाई मर्सकोले ने बताया  गांव के दबंग उपसरपंच पति अशोक मालवीय, डालू मालवीय, मोहन यादव, मधू यादव सचिव द्वारा मानसिक रूप से परेशान करते हुए उनकी झूठी शिकायत की जा रही है।

Also Read : Betul News: उत्कृष्ट कार्य हेतु जिले के शिक्षकों का विधानसभा में हुआ सम्मान

अशोक मालवीय द्वारा  आदिवासियों को बहला फुसलाकर झूठी शिकायत करवाई जा रही है। उन्होंने बताया पंचायत में 25 काम अधूरे है, जिनकी जानकारी सचिव द्वारा नहीं दी जा रही है, न कोई हिसाब बताया जा रहा है। काम अधूरे होने के कारण नया काम का मस्टरोल जनरेट नहीं पा रहा है।

झूठे आरोप लगाते हुए सरपंच की पुत्री के कारण डीसी चालू नहीं करने की शिकायत करवाई जा रही है, जो निराधार है। रामबाई मर्सकोले ने चौकी प्रभारी को शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Also Read : Betul Samachar : भाजयुमो ने खिलता कमल के तहत युवा सम्मेलन का किया आयोजन