Betul News: ग्राम पंचायत कुंडी में 6 दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त, अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण

 Betul News: ग्राम पंचायत कुंडी में 6 दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त, अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणBetul News: (बैतूल)। शाहपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कुंडी में लगातार हो रही बारिश के चलते पिछले 6 दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बिजली बंद होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश ने ही विद्युत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। बारिश के बाद ही ग्राम कुंडी में ब्लैकआउट की स्थिति निर्मित हो गई है। बिजली बंद होने की शिकायतें लेकर लोग लगातार विद्युत कंपनी के दफ्तर पहुंचते रहे है, लेकिन कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ रही है। खास बात यह है कि विद्युत कंपनी ने विगत दिनों मेंटेनेंस के नाम पर ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की थी, लेकिन हल्की बारिश के बाद ही इनमें खराबी आ जाना कंपनी के कार्यों पर सवाल खड़ा कर रही हैं।

Betul News: ग्राम पंचायत कुंडी में 6 दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त, अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणग्रामीण रामकिशोर ने बताया कि ग्राम पंचायत कुण्डी में पिछले दिनों आधी तूफान एवं आंवले बराबर ओले गिरने और‌ कामठी गांव के पास बिजली का पोल टुट गया था जिसके चलते 6 दिन से गांव में लाईट बन्द है। बिजली विभाग को बार बार शिकायत करने के बाद भी समय पर काम चालू किया गया। सभी ग्रामीण युवाओं ने आगे आकर सहयोग किया। ट्रैक्टर से खंबे को लाया गया और खंबे गड़ाने में भरपूर सहयोग किया, इसके बावजूद व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई। 6 दिनों से लाइट नहीं रहने से नलजल योजना भी बंद‌ है। ब्लैकआउट से नवरनढाना, कुण्डी , भुमकाढाना, दौड़ी, मरदानपुर, कामठी, कुसमरी, बांकाखोदरी, ठानीखेड़ा के ग्रामीण प्रभावित है।

Betul News: ग्राम पंचायत कुंडी में 6 दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त, अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण