Betul News: खेलते-खेलते लापता हुए बच्‍चे को पुलिस ने डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाला

Betul News: खेलते-खेलते लापता हुए बच्‍चे को पुलिस ने डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाला

Betul News: खेलते-खेलते लापता हुए बच्‍चे को पुलिस ने डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाला, नगर के महावीर वार्ड में रहने वाला तीन वर्ष का बालक मंगलवार खेलते खेलते घर से लगभग 1 किलोमीटर रेलवे स्टेशन जा पहुंचा था. जब परिजनों ने उसे सब ओर खोज लिया और बच्चा नहीं मिला तो परिजन तुरंत थाना पहुंचे और बच्चे के गुम होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को खोज निकाला. जिसके बाद बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि महावीर वार्ड निवासी शिव अरोड़ा और उनकी पत्नी ने थाने जाकर सूचना दी थी कि उनका 3 साल का बेटा ओम घर से खेलते खेलते गायब हो गया है. पूरे मोहल्ले और पड़ोसियों के घरों में बच्चे को ढूंढा गया, लेकिन बच्चा नहीं मिला. जिसके बाद वह थाना सूचना देने आए. थाना प्रभारी ने तुरंत ही एसआई छत्रपाल धुर्वे के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया.

Betul News: खेलते-खेलते लापता हुए बच्‍चे को पुलिस ने डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाला

जिसमें महिला आरक्षक सोनू ठाकुर, विवेक चौरे सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया और बच्चे को नगर में खोजना शुरू किया. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे सहित लोगों से पूछताछ भी की गई. लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्चा रेलवे स्टेशन रोड के पास खेलते हुए मिला. लोगों ने बताया कि बच्चा खेलते खेलते रेलवे स्टेशन तक जा पहुंचा था. बच्चा मिलने के बाद पुलिस ने बच्चा परिजनों को सौंप दिया. अपना बच्चा वापस पाकर दोनों माता-पिता बहुत खुश नजर आए.