Betul News: बिदाई समारोह की स्मृति में किया पौधारोपण

Betul News: बिदाई समारोह की स्मृति में किया पौधारोपणबैतूल। स्कूलों में छात्रों के माध्यम से जनजाग्रति लाकर स्कल व आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाया जा सकता है। सभी स्कूल के शिक्षक अधिक से अधिक परिसर व आस-पास पौधे लगाए जिससे घटते पर्यावरण को बचाया जा सके। यह बात शनिवार को गौठाना स्कूल में जनपद शिक्षा केन्द्र बैतूल में पदस्थ शिक्षक भीमराव गायकवाड़ के स्थानांतरण के फलस्वरूप बिदाई समारोह के दौरान पौधारोपरण करते हुए सभी को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य जीबी पाटनकर ने कही।

Also Read: Betul Samachar: श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने चलाया जागरूकता अभियान

Betul News: बिदाई समारोह की स्मृति में किया पौधारोपण

इस अवसर पर शिक्षकों व पालकों ने श्री गायकवाड़ के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए पौधारोपण कर स्वागत किया। जनशिक्षक नेमीचंद मालवीय व संस्था के प्रभारी प्रधानपाठक मदनलाल डढोरे ने कहा कि श्री गायकवाड़ के द्वारा सभी स्कूलों में किए गए रचनात्मक कार्य हमेशा याद किए जाएगे।

इस मौके पर बीएसी एनजी पठाड़े, तनवीर खान, मदनलाल डढोरे, मोनिका वर्मा, जयश्री मेश्राम, मंगला साबले, श्वेता निरापुरे सहित पालक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Also Read: Betul Samachar: शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर