Betul News: फिजिकल ट्रेनर पवन अहाके निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Betul News: फिजिकल ट्रेनर पवन अहाके निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Betul News (बैतूल): फिजिकल ट्रेनर पवन अहाके निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में आर्मी फिजिकल ट्रेनर पवन अहाके निर्दलीय चुनावी लड़ेंगे. दरअसल, पवन ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. पवन काफी समय से फिजिकल ट्रेनर सैकड़ो युवाओं को उन्होंने ट्रेनिंग देकर देश सेवा में भेजने का काम किया है.

अब वह राजनीति में आकर युवाओं के मुद्दों को उठाना चाहते हैं. पवन कुमार अहाके ने बताया उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा रोजगार के मुद्दों पर जोर देना है. कांग्रेस बीजेपी ने हमेशा युवाओं के मुद्दों को दबाने का काम किया है. इस बार युवा बदलाव चाहते हैं, युवाओं के साथ बैठकर उन्होंने चर्चा करने के बाद सोच समझ कर यह निर्णय लिया है.

Betul News: फिजिकल ट्रेनर पवन अहाके निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Betul News: फिजिकल ट्रेनर पवन अहाके निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

यह है पवन की कहानी

आठ बार फिजिकल परीक्षा पास करने के बाद अंत में आंखों की परेशानी के कारण अनफिट करार दिए गए जिले के एक जोशीले युवा में देश सेवा का जज्बा ऐसा जागा कि उन्होंने सेना में भर्ती ना होते हुए भी देश सेवा की ठान ली. देश सेवा को अपना ध्येय बनाते हुए सेना में भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया. पवन अहाके रोजाना सुबह 5 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं. पवन ने बताया कि जिले के कई युवा ऐसे हैं, जो सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन और ट्रेनिंग नहीं मिल पाती है.

ऐसे ही युवाओं को रास्ता दिखाने व उनके सपनों को साकार करने के लिए वह विगत 5 वर्षों से निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि युवाओं के हित में किसी भी पार्टी में नहीं सोचा है, इसलिए वह दोनों ही दलों के विरोध में लोकसभा चुनाव लड़कर राजनीतिक दलों का युवाओं की ओर ध्यान आकर्षण करेंगे.