Betul News: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में जिले के पेंशनर देंगे धरना

Betul News: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में जिले के पेंशनर देंगे धरनाBetul News:(बैतूल)। कोल माइंस पेंशनर एसोसिएशन एचएमएस की मासिक बैठक बुधवार शहीद भवन में आयोजित की गई।  जिला अध्यक्ष दिनकर साहू ने बैठक में उपस्थित पेंशनरों को बीओटी की मीटिंग के बारे में सभी पेंशनरों को बताया तथा उत्तम के रेडी सांसद के जवाब में कोयला मंत्री द्वारा 8 फरवरी को सांसद के जवाब में कहा पेंशन कोश में फंड की कमी के वजह से दो दशकों से पेंशन को संशोधित नहीं किया गया है।

Also Read: Betul News: मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार, पंचायतों में मशीनों से करा रहे काम

उन्होंने माना कि कोल पेंशन सीएमपीएफ 1998 में हर 3 वर्षों में पेंशन रिवीजन एवं संशोधन करना है। बैठक के दौरान उपस्थित पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की। वहीं 5 सूत्रीय मांगो के पूर्ण नहीं होने पर ऑल इंडिया कोल पेंशनर एसोसिएशन के संयोजक पीके सिंह राठौड़ के आह्वान पर 27 मार्च को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में  एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें  बैतूल जिले से कोल पेंशनर लगभग 70 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जाएगा।

Also Read:Betul Samachar: मिडिल स्कूल सिमोरी में विद्यार्थियों ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

महामंत्री डीआर झरबड़े ने बताया बैठक में उपस्थित पेंशनरों से आगामी 27 मार्च को बनारस पहुंचे जाने की अपील की गई। बैठक में अध्यक्ष डीके साहू, महामंत्री डीआर झरबड़े, मानिकराव कापसे, अजय सिंह राजपूत, नागोराव वागद्रे, शिवदयाल चौकीकर, रामदास पंडाग्रे, आजाद राव भूमरकर, लीलाराम विश्वकर्मा, विजय के वर्मा, राजेश अवस्थी, नारायण मिश्रा, मंगल मालवीय, पूरन लाल मालवीय, इंदल पारधे, जगदीश वाईकर, रूपलाल पाल, अशोक सेलकरी, सुखराम पवार, बीआर गवाड़े, उमराव उबनारे, गणपति उबनारे, लखन लाल पंवार, शिवकुमार धारसे, भगवंतराव सोनी, आत्माराम चौकीदार सहित समस्त एचएमएस पेंशनर मौजूद रहे।

Also Read:Betul Collector News: विकास यात्राओं के साथ आयोजित होंगे विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर