Betul News : अब कोठी बाजार अग्रवाल डेयरी पर छापा, 180 किलो खोआ और 30 किलो पनीर जब्‍त

Betul News : अब कोठी बाजार अग्रवाल डेयरी पर छापा, 180 किलो खोआ और 30 किलो पनीर जब्‍त

Betul News : बैतूल जिले में एक बार फिर खाद्य एवं औषधि विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। इस बार शहर के कोठी बाजार इलाके में स्थित अग्रवाल डेयरी पर छापा मारकर 180 किलो खोआ और 30 किलो पनीर जब्‍त किया है। जब्‍त की गई खाद्य सामग्री के नकली होने की सूचना मिलने पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने यह कार्रवाई की है।

Betul News – मिलावटी और केमिकल होने की थी सूचना

खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी संदीप पाटिल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता द्वारा सूचना मिली थी कि अग्रवाल डेयरी पर नकली खोआ और पनीर आया है। सूचना मिलने के बाद तत्‍काल कार्रवाई करते हुए अग्रवाल डेयरी पर छापा मारा गया 30 किलो पनीर है और 180 किलो खोआ जब्‍त किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार यह सब बाहर से आ रहा है, उसमें केमिकल हो सकता है।

श्री पाटिल ने बताया कि अभी जांच के लिए सैंपल लिए है और इन्‍हें राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।