Betul News: राष्ट्रीय सेवा योजना ने दी निस्वार्थ भाव से सेवा

Betul News: राष्ट्रीय सेवा योजना ने दी निस्वार्थ भाव से सेवाबैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी के संरक्षण में एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोपाल प्रसाद साहू  के निर्देशन में कोसमी में चल रही विगत एक सप्ताह से मां ताप्ती शिव पुराण में जहा पर पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से कथा का वाचन किया गया।

जहां पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु आए। जेएच कॉलेज बैतूल की रासेयो इकाई के स्वयं सेवको ने समाज और श्रद्धालुओ की मदद एवं प्रशासन की व्यवस्थाओं में उनकी मदद करने का बीड़ा उठाया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 50 स्वयं सेवक निस्वार्थ भाव से पहले दिन से ही सेवा में जुटे।

Also Read: Betul Samachar: श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने चलाया जागरूकता अभियान

Betul News: राष्ट्रीय सेवा योजना ने दी निस्वार्थ भाव से सेवा

इन स्वयं सेवकों ने भीड़ पर नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और भोजन बनाने एवं भोजन प्रसादी वितरण में व्यवस्था बनाई। स्वयं सेवको का कहना है की हमे खुशी मिलती है सेवा करने में, एवं हम जब तक है समाज और देश की सेवा में तत्पर हैं।

स्वयं सेवक बालकिशोर अमरूते के मार्गदर्शन में आयुष, काजल, कुणाल, ट्विंकल, शारदा, गंगा, अंजलि, दुर्गा प्रसाद, अमित, निखिल, खुसबू, किरण, माधुरी, महिमा, रिया, ललिता, हीरा, दीपिका,सुरभि,ज्योति, योगेश्वर, नवीन, पूनम, तनु के साथी स्वयंसेवक लगातार कथा स्थल पर अपनी सेवाएं दी।

Also Read: Betul News: मधुर वाणी में छिपा है लोकप्रियता का राज: राष्ट्र-संत ललितप्रभ