Betul News: शादी वाले माहौल में पसरा मातम, दूल्‍हे की मां की हुई मौत

Betul News: शादी वाले माहौल में पसरा मातम, दूल्‍हे की मां की हुई मौत

Betul News: शादी वाले माहौल में पसरा मातम, दूल्‍हे की मां की हुई मौत, बेटे की शादी के लिए घर की सफाई में जुटी एक महिला की सीढ़ी से गिरने से मौत हो गई. घटना बोरदेही थाना इलाके के छिपन्या पिपरिया की है. महिला ने बैतूल के निजी अस्पताल में आज (मंगलवार) इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कोतवाली बैतूल के एसआई भानु प्रताप बुंदेला ने बताया कि वृद्धा कैलो बाई महोबे छिपन्या की रहने वाली है. बेटे की सगाई के बाद सोमवार को वे शादी के लिए घर की साफ सफाई में जुटी थी. घर के मंडे पर सीढ़ी लगाकर सफाई करते हुए वे अचानक नीचे गिर गईं. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थी. परिजन घटना के बाद उन्हें लेकर बैतूल के निजी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कोतवाली पुलिस ने अस्पताल से मिली तहरीर के बाद शव बरामद कर जिला अस्पताल में पीएम करवाया है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Betul News: शादी वाले माहौल में पसरा मातम, दूल्‍हे की मां की हुई मौत

Betul News: शादी वाले माहौल में पसरा मातम, दूल्‍हे की मां की हुई मौत

बता दें कि मृतिका केलो बाई बैतूल के कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद और संत शिरोमणि रविदास समाज विकास समिति के जिलाध्यक्ष मुकेश झारे के बड़े पिता की बेटी और परिवार में सबसे बड़ी बहन थी. उन्होंने बताया कि वे बेटे की 24 अप्रैल को आयोजित शादी की तैयारियों में जुटी थी. घर पर सफाई करते हुए सीढ़ी से गिरने के दौरान यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि अंत्येष्टि आज ही गांव पर की जाएगी.