Betul News : ताप्ती मंदिर में पूजन कर निकली मां ताप्ती की सोलहवीं परिक्रमा पदयात्रा

Betul News : ताप्ती मंदिर में पूजन कर निकली मां ताप्ती की सोलहवीं परिक्रमा पदयात्रा

मुलताई। मां ताप्ती की पवित्र नगरी से प्रतिवर्ष 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाली मां ताप्ती की परिक्रमा पदयात्रा 16 वे वर्ष में  निकाली गई। 15 जनवरी  रविवार को सुबह 8:00 बजे मा ताप्ती जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर  मां ताप्ती पदयात्रा प्रारंभ हुई। ताप्ती उद्गम स्थल की परिक्रमा कर नगर के मासोद रोड स्मृती भवन तिराहे से होते हुए रवाना हुई । डीजे बेंड बाजे के साथ निकली पदयात्रा में श्रद्धालु भक्त झूमते नाचते नजर आए।

Also Read : Betul Ki News : समाजसेवी ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, बांटी पाठ्य सामग्री

वहीं अन्य श्रद्धालु हाथो मे धर्मध्वजा लिए मा ताप्ती के जयकारे लगाते हुए पदयात्रा में शामिल हुए। जिसका पहला पड़ाव मासोद रोड पर स्थित मरही माता मंदिर पर हुआ। जहां पर सभी भक्तों ने रुक कर विश्राम किया। यहां मंदिर समिति की ओर से पदयात्रा में शामिल यात्रियों के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया था। प्रसादी ग्रहण करने के बाद यहां से आगे के लिए पदयात्रा रवाना हुई।

Also Read : Republic day 2023 : इस बार गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत नहीं होंगे आदतन प्रशस्ति पत्र लेने वाले कर्मचारी, कलेक्टर ने दी यह सख्त हिदायत

मां ताप्ती पदयात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मा ताप्ती की पदयात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में मा ताप्ती भक्त शामिल होते है। इस अवसर पर श्री जितेंद्र कपूर, अरुण सिह किलेदार, राजेश दीक्षित, श्री पांडे जी, हेमन्त शर्मा, विजय शुक्ला, हेमन्त विजय राव देशमुख, गगनदीप खेरे, शिवकुमार माहोरे, श्रीमति रेखा शिवहरे, राजरानी परिहार, रश्मि बाथरे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Also Read : Betul Ki Khabar : समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर समाज उत्थान के लिए जिले भर में कार्य करें: कुलराज नरवरे