Betul News : कोरोना की आगामी स्थिति से निपटने हुई मॉकड्रिल,सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Betul News : कोरोना की आगामी स्थिति से निपटने हुई मॉकड्रिल,सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध ने मंगलवार 27 दिसम्बर को कोरोना की आगामी स्थिति से निपटने आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय में अस्पताल स्टाफ द्वारा कोविड मॉकड्रिल की गई। इसी अनुक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, भीमपुर, भैंसदेही, चिचोली, आठनेर, आमला, मुलताई, प्रभात पट्टन में भी प्रातः 10 बजे अस्पताल स्टाफ द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशन में कोविड मॉकड्रिल की गई।

Also Read : Betul News : मोंग्या नाले पर भू माफियाओं ने बड़े पैमाने पर किया कब्जा

डॉ. बौद्ध द्वारा कोरोना वार्ड (बलून हॉस्पिटल) में आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया। मॉकड्रिल के दौरान उन्होंने बेड केपेसिटी, मेन पॉवर, इमरजेंसी टेª, जीवन रक्षक आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, रैफरल सेवाऐं, परीक्षण क्षमताऐं, कार्डिएक मॉनीटर एवं ऑक्सीजन प्लांट के सेचुरेशन संबंधी जानकारियां ली। डॉ. बौद्ध ने जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र के निर्माण कार्य तथा जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन, नेत्र ओ.पी.डी., प्रसूति कक्ष, एन.सी.डी. क्लीनिक, औषधि वितरण कक्ष, केजुएलटी, दंत रोग कक्ष, मन कक्ष, आकास्मिक चिकित्सा कक्ष, पुलिस चौकी, पैथोलॉजी एवं भोजन कक्ष का निरीक्षण किया।

सी.एम.एच.ओ. द्वारा सुरक्षा गार्ड्स को फुल यूनिफार्म में रहने की हिदायत दी। सिकल सेल मरीज अंश पिता श्री अरूण हरसूले निवासी बुन्डाला मलकापुर के ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जानकारी ली। प्रसूति कक्ष में अलग से गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया। गर्भवती महिला श्रीमती सुनीता पति श्री नरेन्द्र यादव से आयरन केल्शियम दवा प्राप्त होने संबंधी जानकारी ली। अस्पताल के सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र धारण करने हेतु निर्देशित किया।

Also Read : 1000 ke naye note : नए साल से बंद हो रहे 2000 के नोट! एक हजार का नया नोट लेगा इसकी जगह, जानें क्‍या मामला

Betul News : कोरोना की आगामी स्थिति से निपटने हुई मॉकड्रिल,सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

केजुएलटी में इमरजेंसी किट, एन्टी स्नेक सीरम की जानकारी ली। आकस्मिक चिकित्सक कक्ष में कक्ष सुधार हेतु निर्देशित किया। पुलिस चौकी में मौजूद स्टाफ से चर्चा की। हेल्प डेस्क में इमरजेंसी नम्बर प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया। पैथोलॉजी कक्ष में सेम्पल दे रहे मरीजों से चर्चा की एवं सेम्पल कलेक्शन हेतु कम्प्यूटर एवं लेब टेक्नीशियन बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। भोजन कक्ष का निरीक्षण कर मय अन्य स्वास्थ्य दल के भोजन कर भोजन की गुणवत्ता परखी एवं सतुष्टि जाहिर की गई।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, वरिष्ठ रेडियोग्राफर डॉ. ओ.पी. यादव, कोविड नोडल ऑफीसर डॉ. सौरभ राठौर, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, जिला मलेरिया अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजपूत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विनोद शाक्य, उप मीडिया अधिकारी महेशराम गुबरेले मौजूद रहे।

Also Read : Betul News : सामूहिकता का भाव ही भाजपा की कार्यपद्वति – भगवानदास सबनानी