Betul News: शिव बारात के लिए समिति ने किया रूट का निरीक्षण, गुरुवार भी जारी रहा पीले चावल देकर आमंत्रित करने का कार्य 

Betul News: शिव बारात के लिए समिति ने किया रूट का निरीक्षण, गुरुवार भी जारी रहा पीले चावल देकर आमंत्रित करने का कार्य 

बैतूल। श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति थाना महाकाल चौक कोठी बाजार ने गुरुवार को शिव बारात के लिए रूट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही समिति ने बाबा महाकाल को दूल्हा बनाने के लिए नवीन वस्त्र खरीद कर सिलाई के लिए भी दे दिए है, 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन बाबा महाकाल नवीन वस्त्र धारण कर माता पार्वती को ब्याहने के लिए निकलेंगे।

Also Read : Betul News : लश्करे चिकित्सालय ने समाज सेवी संस्था को भेंट किया जल वाहन, अब गर्मी के दिनों में आसानी से हो सकेगी पौधों की सिंचाई

उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली शिव बारात हमेशा से ही अपने आयोजन एवं कीर्तिमान के लिए पूरे जिले में प्रख्यात हो गई है। श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति इस बार बारात को आकर्षक और यादगार बनाने में जुटी हुई है। विवाह सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में है। पूरी तैयारियों को अपने निर्देशन में करा रहे समिति पदाधिकारी कार्यक्रम का खुद जायजा लेकर उसे अंतिम रूप देने में लगे हुए है।

Also Read :Betul News : फांसी के फंदे पर झूलती मिली नवविवाहिता, जांच में जुटी पुलिस, बढ़ते आत्महत्या के प्रकरण से चिंतित है प्रशासन

आमंत्रण देने घर-घर पहुंच रहे समिति पदाधिकारी

दरअसल, शहर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति थाना महाकाल चौक कोठी बाजार द्वारा शहर वासियों को पीले चावल से आमंत्रण दिया जा रहा है, वहीं इस विवाह को शाही अंदाज में भव्य रूप देने के लिए कई तरह के जतन समिति पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे है। समिति से मिली जानकारी के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संस्कार विद्वान पंडितों द्वारा कराया जाएगा।

Also Read :Betul Samachar: सुपर वुमन अवार्ड से नवाजी गई जिले की बेटी रोशनी

लगातार लिया जा रहा तैयारियों का जायजा

समिति की देखरेख में भव्य बारात निकालने की तैयारी चल रही है। समिति पदाधिकारी बैठक कर तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं। कार्यों के संपादन को लेकर अलग-अलग कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। इस बार श्री भस्म रमैया भक्त मंडल उज्जैन द्वारा झांझ-डमरु की प्रस्तुति, उज्जैन के कलाकारों की कड़ा बीम द्वारा मनमोहक आतिशबाजी, जय हनुमान व्यायामशाला गंज द्वारा शिवरात्रि अस्त्र / शस्त्र विद्या का प्रदर्शन खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Also Read :Betul Today News: 15 माह की कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने हर वर्ग के कल्याण में लिए थे निर्णय