Betul News : मोंग्या नाले पर भू माफियाओं ने बड़े पैमाने पर किया कब्जा

Betul News : मोंग्या नाले पर भू माफियाओं ने बड़े पैमाने पर किया कब्जा

बैतूल। मुलताई तहसील क्षेत्र के ग्राम कामथ में स्थित मोंग्या नाले पर भू माफिया व पूंजीपतियों द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है। उपरोक्त अतिक्रमण कार्रवाई को रोकने व अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत कामथ के पंचों सहित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत करने वालों में पंच भीमशंकर साहू, ग्रामीण रवि साहू, सतीश, विकास, संतोष, राजेंद्र, कृषक इंदल, गणेश, शिव पाठेकर, महेश कुमार, मो.आमीन, शिवम शिवहरे, सुरेश पाठेकर, कैलाश, कारूलाल आदि ग्रामीण शामिल थे। अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर इन ग्रामीणों द्वारा धरना आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है।

Also Read : Betul News : तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

गौरतलब है कि हरदोली जलसवंर्धन पेयजल योजना में इसी नाले का पानी पहुॅचता है। उपरोक्त नाले पर बड़े पैमाने पर भू माफिया व पूंजीपतियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे नाले का स्वरूप धीरे धीरे एक छोटी नाली के रूप में तब्दील होता जा रहा है। जिसके चलते बारिश के मौसम में उपरोक्त नाले के पानी को निकलने का स्थान बचा नहीं होने के चलते स्थानीय किसानों के खेत में बाढ़ का पानी भर सकता है। जिसके चलते उपरोक्त नाले पर पूंजीपतियों भूमाफिया द्वारा किए गए अतिक्रमण को रोककर उन पर कार्रवाई करने के साथ ही भविष्य में निर्माण होने वाली बाढ़ आपदा को समय के पूर्व निजात दिलाने व सामान्य जनजीवन प्रभावित ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग कामथ क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

Also Read : Betul Samachar : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मिट्टी-चारा खाकर किया प्रदर्शन, हड़ताल के दौरान शहीद हुई संविदा बहनों को दी श्रद्धांजलि

 सीमांकन की कार्यवाही में पाया अतिक्रमण

ग्राम पंचायत कामथ वार्ड क्रमांक 10 के पंच भीमशंकर साहू ने बताया कि कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुलताई द्वारा जारी आदेश अनुसार विगत 15 दिसंबर को सरपंच एवं किसानों की उपस्थिति में सीमांकन कर चुना लाईन डाली गई। मौके पर जाफर एंव अनीस पिता मोहम्मद हारून का नाले की शासकीय भूमि पर कब्जा एंव पुलिया निर्माण कार्य पिल्लर खड़े करने का कार्य पाया गया।

कार्यालय राजस्व निरीक्षक मंडल तहसील मुलताई को सीमांकन कर रिपोर्ट सौंपी गई थी जिसमें शासकीय भूमि मोंग्या नाला भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य करते पाये गये। निर्माण कार्य को रोके जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। इसके बावजूद नाला भूमि पर अतिक्रमण एंव पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Also Read : kanha ji maharaj : वृद्ध आश्रम बनना ही देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य : कान्हा जी महाराज

 अतिक्रमण के खिलाफ धरना देंगे ग्रामीण

शिकायत आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मोहम्मद जाफर एवं अनीस पिता मोहम्मद हारून की राजनीति में उपर तक बड़ी पहुंच है। बहुत बड़े स्तर पर कबाड़े का व्यापार करते है। इन पर छोटे अधिकारियों के आदेशों का कोई फर्क नही पड़ता है। इसलिए कब्जा एवं निर्माण कार्य दबंगता के साथ चल रहा है। ग्राम पंचायत कामथ से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया जिसमें जाफर, अनीस को आने जाने के लिए पुलिया निर्माण की अनुमति दी गई है।

इन्जीनियर द्वारा मानक प्राकलन तैयार कर पानी के बहाव की क्षमता अनुसार पुलिया की चौड़ाई ऊंचाई माप दण्ड अनुसार जनपद पंचायत मुलताई सहायक यंत्री से तकनीकि स्वीकृती एंव मानक प्राकलन मानचित्र लेने उपरान्त ही कार्य करने की अनुमति दी गई है जो नही ली गई है। ग्राम पंचायत कामथ के पदाधिकारियों के मना करने पर भी शासकीय नाले पर से कब्जा नही हट रहा है। पुलिया निर्माण कार्य भी नही रोका जा रहा है। आदेश के बावजूद प्रशासनिक स्तर से गिटटी, रेता, मशीन मिक्सर जप्त कर रोकने की कार्यवाही नही की गई है।

Also Read : Betul News: धूल से परेशान 70 घर का पूरा गांव, जनप्रतिनिधियों से लगाई गुहार भी बेअसर, नीमपानी में महीनों से फोरलेन के लिए खोदी सड़क जानलेवा

 हरदौली डैम में पहुंचेगा प्रदूषित पानी

शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि कब्जाधारियों का कार्य कबाड़े का सामान बेचने का है। जिसके चलते नाले में प्लास्टिक, काला आईल सहित अन्य गंदगी इस नाले से हरदोली डेम पहुंचेगी जो जनहित में ठीक नहीं है। कबाड़ी द्वारा ऑयल नाले में बहा दिया जाता है। 1 लीटर पुराना ऑयल लाखों लीटर पानी प्रदूषित कर देता है। नाला सकरा होने के चलते बारिश में पानी किसानों के खेत में पहुंचेगा,

जिससे फसल को नुकसान पहुंचेगा। ग्रामीणों ने जनहित में पुलिया निर्माण कार्य एवं नाले की शेष भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। पूर्व में कलेक्टर द्वारा पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए, उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अब  पक्का कंस्ट्रक्शन सरकारी भूमि पर किया जा रहा है। इस प्रकार कलेक्टर के आदेश की भी अवहेलना की जा रही हैं ।

Also Read : Tapti Darshan 28 DEC 2022 | आज का ताप्ती दर्शन पढ़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें। 👇🏻