Betul News अंतर्राष्‍ट्रीय बास्‍केटबॉल प्‍लेयर ने पिता को मैसेज भेजकर कोसमी डैम में किया सुसाइड, कुछ माह पहले हो चुकी है भाई की मौत, सदमे में परिजन  


बैतूल। अंतर्राष्‍ट्रीय बॉस्‍केटबॉल खिलाड़ी प्रार्थना साल्‍वे ने पिता को मैसेज भेजकर शहर के पास स्थित कोसमी डैम में कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। कुछ माह पहले भाई की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में चल रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है।

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंज थाना क्षेत्र के शंकर वार्ड में रहने वाली 17 वर्षीय प्रार्थना साल्वे का शव गुरुवार को कोसमी डैम में मिला है। वह बुधवार को प्रेक्टिस करने को कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। रात करीब 9 बजे प्रार्थना का वाइस मैसेज परिजनों ने देखा, जिसमें उसने डैम में कूदकर आत्महत्या की बात कही थी। गुरुवार सुबह कोसमी डैम के पास प्रार्थना की स्‍कूटी खड़ी मिली। सूचना के बाद होमगार्ड और एसडीआरएफ ने रेस्‍क्‍यू अभियान चलाया और दो घंटे बाद प्रार्थना का शव मिल गया। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दें कि इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी की मल्टी में 7 महीने पहले एक सिरफिरे आशिक ने आग लगा दी थी। इसमें प्रार्थना के भाई देवेंद्र की मौत हो गई थी।

कई अंतर्राष्‍ट्रीय मैच भी खेल चुकी प्रार्थना

विदित हो कि प्रार्थना जूनियर बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुकी थी। वह कई अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुकी थी। हाल ही में वह एशिया कप में हिस्सा लेकर जॉर्डन से वापस लौटी थी। यहीं पर खेल के दौरान उसका लिगामेंट टूट गया था, जिसका 3-4 महीने से इलाज चल रहा था। वह रशिया भी खेलने जा चुकी थी। प्रार्थना नेशनल विनर रही है। बेंगलुरु में हुए नेशनल टूर्नामेंट में वह एमपी की टीम से खेली थी।