Betul News : विद्यार्थियों को बताया तुलसी का महत्व, एनपीएस में तुलसी पूजन दिवस मनाया 

Betul News : विद्यार्थियों को बताया तुलसी का महत्व, एनपीएस में तुलसी पूजन दिवस मनाया 

बैतूल। नारायण पब्लिक स्कूल सावलमेंढा में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप तुलसी पूजन दिवस मनाया। स्कूल के संचालक धीरज शिवहरे ने बताया नारायण पब्लिक स्कूल में विगत 8 वर्षों से तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है।

इस वर्ष भी स्कूल में  श्री योग वेदांत सेवा समिति की प्रेरणा से तुलसी पूजन दिवस पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने तुलसी माता को जल चढ़ाया व आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को तुलसी का महत्व बताते हुए निरोग रहने में तुलसी का क्या उपयोग है यह भी समझाया।

Betul News : विद्यार्थियों को बताया तुलसी का महत्व, एनपीएस में तुलसी पूजन दिवस मनाया 

तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि धरा के लिए वरदान है। इसी वजह से भारतीय संस्कृति में इसे पूजनीय माना गया है। उन्होंने कहा कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक औषधियों की रानी कही जाने वाली तुलसी की मांग वैश्विक महामारी कोरोना काल में बढ़ गई है।