Betul News Hindi: शिवसेना ने कहा चौपाटी के कारण बिगड़ रही यातायात व्यवस्था, नपा सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर शहर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग

Betul News Hindi: शिवसेना ने कहा चौपाटी के कारण बिगड़ रही यातायात व्यवस्था नपा सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर शहर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग
Betul News Hindi (बैतूल)। नेहरू पार्क क्षेत्र में ट्रैफिक की परेशानियों को देखते हुए शुक्रवार को शिवसेना ने चौपाटी को शहर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग की। शिवसेना के नगर अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पिछले लंबे समय से नेहरू पार्क चौपाटी क्षेत्र में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था परेशानियों का कारण बन रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस समस्या से राहत दिलाने के लिए समय समय पर अनेकों प्रयत्न किए गए, लेकिन इसके बावजूद लोग आए दिन ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे है।
नगर पालिका सीएमओ, अपर कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि चौपाटी पर लोगों द्वारा गलत तरीके से सड़कों पर वाहन खड़े करने की वजह से जाम लगा रहता है, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने में पुलिस के प्रयास भी नाकाफी साबित हो जाते हैं। यहां बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था के चलते एम्बुलेंस, यात्री बस एवं अग्नि शमन वाहन को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। विगत दिनों रात्रि में चौपाटी की दुकान में गैस सिलेण्डर फट गया। रात्रि का समय होने के कारण दुकाने बंद थी। जिसके कारण किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। सिर्फ दुकान को नुकसान पहुंचा है।
यही घटना अगर दिन के समय हो जाती तो बड़ी जनहानी हो सकती थी। जिला अध्यक्ष विजेंद्र गोले ने बताया इस प्रकार की घटना आगे भविष्य में भी हो सकती है। चौपाटी के पास में नेहरु पार्क है जिसमें छोटे बच्चे एवं आम जनता सुबह शाम घुमने आते है। जिला चिकित्सालय, गंज थाना, पुलिस ग्राउंड, नेहरू पार्क होने के चलते यहां यातायात का ज्यादा दबाव हो रहता है। शिवसेना ने जनहित को ध्यान में रखते हुए चौपाटी को शहर के बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है ताकि शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके। ज्ञापन देते समय शिवसेना जिला अध्यक्ष विजेंद्र गोले, नगर अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, शिवसेना सदस्य रोहित सावनेर, मोनू बटकर, आकाश चौबे, सोनू अहिरवार मौजूद रहे।