Betul News hindi: आवास योजना की राशि मिलने के बाद मकान निर्माण में अड़ंगा डाल रहा पड़ोसी परेशान बुजुर्ग महिला ने एसपी से की शिकायत, कार्यवाही की मांग

Betul News hindi: आवास योजना की राशि मिलने के बाद मकान निर्माण में अड़ंगा डाल रहा पड़ोसी परेशान बुजुर्ग महिला ने एसपी से की शिकायत, कार्यवाही की मांग
बैतूल। रामनगर निवासी एक बुजुर्ग महिला ने शनिवार को अपने पड़ोसी की शिकायत एसपी से की है। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि स्वीकृत होने के बाद मकान निर्माण में पड़ोसी अड़ंगा डाल रहा है। निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री को जुड़ाई कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। निर्माण कार्य करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ता बुजुर्ग सुशीला पति लखन पवार ने अनावेदक संजोग पिता अशोक वाहने, मीना पिता संजोग वाहने निवासी रामनगर के खिलाफ मकान निर्माण में रोड़ा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पूर्व में उन्होंने गंज थाने सहित पुलिस अधीक्षक से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते उन्हें लगातार पड़ोसी द्वारा परेशान किया जा रहा है।

Also Read:  Betul Taza Update: मप्र शिक्षक संघ का जिला स्तरीय धरना आज सत्याग्रह को सफल बनाने बैठक में बनाई रूपरेखा

आवेदिका के अनुसार उन्होंने सुंदरलाल से मकान खरीदा था, रजिस्ट्री में आधी दिवाल का उल्लेख किया था जिसका खसरा नंबर 831/61 है। अनावेदकगण की आधी दिवाल है। आवेदिका ने निजी जमीन पर मकान निर्माण कर छत डाल लिया है। आधी दिवाल पर छत उंचा होने के कारण पुरानी दीवाल से टिकाना है ताकि बरसात का पानी न आ सके। लेकिन अनावेदक इस पर आपत्ति जता रहे हैं। अनावेदक की धमकी से वह परेशान हो गए हैं। मकान निर्माण करने वाले मजदूरों के साथ गाली गलौज करने के चलते वह भी काम नहीं कर रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि तहसीलदार की सहमति के बावजूद भी अनावेदक मकान निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने एसपी से अनावेदक को समझाइश देने का आग्रह किया।

Also Read:Betul Samachar : समिति द्वारा आश्रित परिवार को दी आर्थिक सहायता