Betul News : स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में जाकर कर रहे एनीमिया की जांच

Betul News : स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में जाकर कर रहे एनीमिया की जांच

बैतूल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एनीमिया मुक्त अभियान के तहत इन दिनों जिले में बच्चों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत छह से दस वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में एनीमिया की जांच की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है, जो रोजाना आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में जाकर बच्चों में एनीमिया की जांच कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 12 जनवरी को ग्राम सावलमेंढा स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल नारायण पब्लिक स्कूल में एनीमिया मुक्त अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों की एचबी, वजन एवं हाइट जांच की गयी। एनएम श्रीमती ईठा खासदेव ने बताया कि इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की जांच की जाएगी और दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अध्यापकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम जांच के बाद एनीमिया के केसों को अस्पतालों तक पहुंचाएगी।