Betul News: वनकर्मियों ने किसान को लकड़ी चोरी के शक में पीटा, पत्नी नेे लगाए गंभीर आरोप

Betul News:वनकर्मियों ने किसान को पीटा:लकड़ी चोरी के शक में किसान को पिटा, पत्नी का आरोप- 34 हजार देकर पति को छुड़वाया

Betul News: बैतूल के प्रभात पट्टन विकास खंड के गांव माजरी में रहने वाले किसान के साथ वन विभाग के कर्मियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। किसान के मुताबिक उसे लकड़ी चोरी के शक में पीटा गया था जबकि उसका लकड़ी चोरी के मामले से कोई लेना देना नहीं है। वन कर्मियों ने घायल युवक को महाराष्ट्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे बैतूल रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि गांव माजरी का मुन्ना धुर्वे 5 साल पहले तक जंगली क्षेत्रों से लकड़ी चोरी का काम किया करता था। उसी के शक में उसे पीटा गया है। गुरुवार रात जब वह सोमगढ़ से अपने गांव माजरी जा रहा था। रास्ते में उसे रामनगर जोड़ पर 5 वन कर्मियों ने रोका और उसकी जमकर पिटाई शुरु कर दी। युवक मुन्ना को इतना पीटा गया कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे वनकर्मियों ने उठाकर महाराष्ट्र के वरुण में एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी रही।

इस बीच परिजनों को जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे लेकर मुलताई पहुंचे। जहां उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मुन्ना की पत्नी शीला के मुताबिक वनकर्मियों ने उसे छोड़ने की एवज में ₹50 हजार की मांग की थी लेकिन उनके पास इतनी बड़ी रकम नहीं जुड़ पाई। जिसके बाद उन्होंने किसी तरह 34 हजार की रकम वनकर्मियों को पति को छोड़ने के एवज में दी थी।

मुन्ना को कहा गया कि वह किसी के पूछने पर बताए कि उसे चोटे बाइक से गिरने के कारण लगी है। फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसके सिर में चोट की वजह से कई टांके आए है। जबकि उसके बाकी बदन में भी पिटाई की चोटे मौजूद है। युवक के परिजनों ने इस मामले में वन विभाग के आला अधिकारियों से जांच की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक ने मासौद पुलिस चौकी में इस मामले की शिकायत भी की है लेकिन फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है