Betul News: बैतूल से आमला जा रहे वन रक्षक की मौत, हाईवे किनारे मिला शव

Betul News: बैतूल से आमला जा रहे वन रक्षक की मौत, हाईवे किनारे मिला शव

Betul News: बैतूल से आमला जा रहे वन रक्षक की मौत, हाईवे किनारे मिला शव, बैतूल जिले के आमला वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनरक्षक नरेंद्र रामस्‍वरूपम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. उनका शव हाईवे पर सड़क किनारे मिला. वह अमला रेंज के बिच्छू खान में वनरक्षक के रूप में पदस्‍थ थे. बुधवार रात को लगभग 9 बजे बैतूल से आमला लौट रहे थे. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी गुरुवार सुबह तलाश की गई. उनका शव हाईवे पर खापा के पास पड़ा मिला.

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र रामस्वरूप बैतूल गए थे. रात 9:00 बजे तक परिजनों से उनकी बात हुई, लेकिन इसके बाद उन्‍होंने मोबाइल नहीं रिसीव किया. सुबह उनकी पत्नी ने सूचना दी, जिस पर दुर्गा जौंजारे सहित परिजन तलाश के लिए निकले. नरेंद्र की मोबाइल की लोकेशन खापा के पास मिलने पर वहां पहुंचे तो वह कुछ दूर मृत पड़े दिखे. उनकी स्कूटी भी पास में ही थी.

आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हुई है. वह 8 साल से आमला में पदस्‍थ थे. उनके दो बच्चे हैं, वह मूल रूप से दतिया जिले के रहने वाले थे.