Betul News : अग्निवीर भर्ती के दौरान मृत युवकों के परिवार को दी जाए आर्थिक सहायता 

Betul News : अग्निवीर भर्ती के दौरान मृत युवकों के परिवार को दी जाए आर्थिक सहायता 

बैतूल। ओबीसी महासभा के नेतृत्व में लगभग 15 सामाजिक संगठनों ने शुक्रवार महामहिम राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अग्निवीर भर्ती दौड़ के दौरान दो सगे भाइयों की मृत्यु के मामले में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने   और पुत्री मोनिका यादव को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष राजू नरेश मालवीय ने बताया विगत दिनों आमला तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नरेरा के दो सगे भाइयों की अग्निवीर भर्ती दौड़ के दौरान संदेहास्पद तरीके से मृत्यु हो गई थी।

मृत्यु हो जाने पर शासन प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता नहीं दी गई। इसके विरोध में शुक्रवार को जिले के कई सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अति शीघ्र पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के अलावा पुत्री को शासकीय सेवा में भर्ती किए जाने की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर एवं 3 नवंबर 2022 को एक ही परिवार के दो भाई रुपेंद्र यादव एवं अंकित यादव पिता प्रयागनाथ यादव निवासी दियामहू अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने गए थे। दौड़ने के दौरान युवक पहले बेहोश हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई थी।

ज्ञापन देते समय ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष राजू मालवीय, मजदूर विकास संघ पीसी शर्मा, राष्ट्रीय यदुवंश सेना अंजू यादव, अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन, बहुजन मुक्ति पार्टी सुखराम निरापुरे, भारत मुक्ति मोर्चा बीआर भूमरकर, बहुजन क्रांति मोर्चा बीएल मसोदकर, राष्ट्रीय किसान मोर्चा अंतुसिंह मर्सकोले, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा विनोद पवार, राष्ट्रीय विद्यार्थी मोर्चा रुपेश जावलकर, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ मिथिलेश नंदिनी, राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ शिवदास जावड़कर, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद दिलीप उईके, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राजेश वट्टी, आम आदमी पार्टी आमला केएल चौकीकर, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संजू यादव सहित अन्य मौजूद रहे।