Betul News: किसानों को भरपूर मात्रा में मिलेगा खाद व यूरिया

Betul News: किसानों को भरपूर मात्रा में मिलेगा खाद व यूरिया

बैतूल। किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिले में किसानों को खाद व यूरिया के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से मुलाकात कर यूरिया और डीएपी खाद के संबंध में चर्चा की थी।

किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों को कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जिले में किसानों को खाद व यूरिया के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को प्राइवेट संस्थानों से भी सरलता से खाद उपलब्ध हो जाएगा।

किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर से डिफाल्टर तथा अऋणी किसानों के संबंध में भी चर्चा की। कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि किसानों को खाद की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जायेगी। ऋणी अऋणी और डिफॉल्टर सभी किसानों को नगद राशि में सोसायटियों से यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी।

किसान कांग्रेस ने गुलदस्ता भेंट कर जिले के किसानों की तरफ से कलेक्टर को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर किसान गजानन वामनकर, गणेशराव कुंभारे, दयाल पटेल हारोडे, वामनराव भोपते, पारस गायकवाड़, गोकुल पट्टैया, ओमकार साहू उपस्थित थे।

 रबी सीजन की तैयारियों में जुटे किसान 

बता दें कि रबी सीजन की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में किसान रबी फसलों की बुवाई के लिए खाद, बीज से लेकर तमाम तैयारी करता नजर आ रहा हैं। विशेषकर खाद व यूरिया की पर्याप्त तैयारी करता नजर आ रहा है। खाद और यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही है।