Betul News : एल्मिको जबलपुर के विशेषज्ञों ने दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का किया वितरण

Betul News : एल्मिको जबलपुर के विशेषज्ञों ने दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का किया वितरण

बैतूल। जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल में शुक्रवार को चिन्हित दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। एल्मिको जबलपुर के विशेषज्ञों ने दिव्यांग हितग्राहियों को 25 व्हीलचेयर, 5 ट्राईसाईकिल, 10 सीपी चेयर, 5 रोलेटर 54 एचआई मशीन, 88 एमएसआईडी किट, 8 ब्रेल किट, 1 ब्रेल केन इस प्रकार कुल 157 सहायक उपकरण वितरित किए। मिली जानकारी के अनुसार जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल में सितंबर माह में आयोजित दिव्यांग बच्चों के चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर में एल्मिको जबलपुर से आए विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांग बच्चों की आवश्यकता व दिव्यांगता के आधार पर उन्हें सहायक उपकरण सामग्री देने 145 बच्चों का चिन्हांकन किया गया था।

उक्त चिन्हांकित 145 बच्चों को जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल में एलिम्को जबलपुर से आए विशेषज्ञों की उपस्थिति में उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम में बीईओ ज्योति प्रहलादी,  बीआरसीसी सीपी मोहबे, एमआरसी वीरेंद्र परिहार गजेश मोहबे, विकासखंड बीएसी, जन शिक्षक, पालक गण मौजूद रहे।