Betul News: पुलिस के खिलाफ पत्‍नी और तीन बच्‍चोंं को लेकर धरने पर बैठा शिक्षक, बोला-घटना के 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पुलिस के खिलाफ पत्‍नी और तीन बच्‍चोंं को लेकर धरने पर बैठा शिक्षक, बोला-घटना के 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Betul News: बैतूल शहर के गंज थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज शिक्षक अपनी पत्‍नी और तीन बच्‍चों को लेकर धरने पर बैठ गया। शिक्षक का आरोप है कि चोरी की घटना में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। आम अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा भी शिक्षक के धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया जा रहा है।

शिक्षक प्रभाकर पवार ने बताया कि सदर इलाके में डॉन बास्को के पास उदय परिसर फेस वन में रहते है। यहां पर 10 दिसंबर को घर दरवाजे की चौखट काटकर चोर घर में रखे 7 लाख रुपए कीमत के जेवरात और नगदी की चोरी हो गई थी। 

शिक्षक का कहना है कि जब तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं करेगी वे धरने पर डटे रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी की घटना के बाद लगातार 13 दिनों तक पुलिस के पीछे घूम कर परेशान होते रहे, लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में भी लेटलतीफी की गई। जिसके चलते वह और उनका पूरा परिवार आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होते रहा। इसके बाद शिक्षक ने संगठन को घटना से अवगत कराया। संगठन आगे आया तब कहीं थाने में एफआईआर दर्ज हुई।

18 दिन बीतने के बाद भी चोरों का पता नहीं लगने के कारण उन्हें मजबूरी में शांतिपूर्ण धरना आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। इसके बाद भी अगर चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो वे प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे। इस मामले में आम अध्यापक

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को सांसद डीडी उइके को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। शिक्षक संघ ने पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए लापरवाही का भी आरोप लगाया है।