Betul News : मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने वालों पर एफआईआर की मांग

Betul News : मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने वालों पर एफआईआर की मांगबैतूल। गुरूवार को अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द (गाली गलौच) करने वालों पर एफआईआर की मांग की गई। इस संबंध में जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े एवं नवयुवक जिला मंडल अध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है। परन्तु प्रदेश शासन में शीर्ष नेता पर अभद्र भाषा के उपयोग से किराड़ समाज अत्यंत व्यथित और आक्रोशित है।

Also Read : Betul Ki Khabar : मां ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

ज्ञापन में किराड़ समाज ने मांग की है कि दोषियों पर एफआईआर दर्ज नहीं करने की स्थिति में संगठन द्वारा धरना दिया जाएगा। साथ ही कहा कि समाज में ऐसे विचार वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। इस अवसर कमलेश डढोरे, अमित चौरे, अंकित सूर्यवंशी, उमेश अमरूते, मगन पटेल, घमसु लिल्लोरे, सतीष बोरवन, रामदयाल सोलंकी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Also Read : LIC Dhan Varsha Scheme: एलआईसी की इस योजना में लगाए पैसा, 1 का हो जाएगा 10 गुना, इतने समय में 10 लाख बनेंगे एक करोड़