Betul News : राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर ग्राहक जागरण पखवाड़े का आयोजन

Betul News : राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर ग्राहक जागरण पखवाड़े का आयोजन

बैतूल। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस का आयोजन आदिवासी सांस्कृतिक भवन बालक छात्रावास परिसर गुरुद्वारा रोड गंज में किया गया।  इस दौरान ग्राहकों को ठगी से बचाने हेतु कार्यक्रम में आए अतिथियों ने अपना मार्गदर्शन दिया।

इसमें मुख्य रूप से अनुविभागीय दंडाधिकारी बैतूल श्री परते, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से कृष्णकांत टेकाम, वरिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी औषधि प्रशासन से संदीप पाटिल, लोकतंत्र सेनानी तथा संस्कार भारती के मध्य भारत प्रांत के प्रांत मंत्री मोतीलाल कुशवाह, उपभोक्ता आयोग के सदस्य अभय श्रीवास्तव एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष श्रीपाद नीरगुडकर,  मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन कर किया गया।

Also Read : रविवार Special भजन : आज से पहले सूर्यदेव के इनसे सुंदर भजन नहीं सुने होंगे आपने-Ravivar Ke bhajan 

इसके उपरांत सर्वप्रथम जिला औषधि प्रशासन एवं जिला अपमिश्रण अधिकारी संदीप पाटिल ने अपने उद्बोधन में ग्राहकों को बताया कि मामूली सी जानकारी रख कर भी हम अपने घर में आई हूं बहुत सी चीजों की मिलावटी संबंधी पहचान कर सकते है। जैसे चाय, दूध, काली, मिर्ची,  मिठाई आदि का परीक्षा सामान्य विधि हम अपने घर में ही कर सकते हैं। इसी के साथ जिले में प्रति माह 1 सप्ताह के लिए औषधि प्रशासन की चलित प्रयोगशाला आती है, जिसमें सामान्य जन किसी भी प्रकार की खाद्य वस्तु खुली एवं पैकेट बंद वस्तु का 10 रुपए शुल्क के साथ परीक्षण कराकर उसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है।

Also Read : Betul News : विद्यार्थियों को बताया तुलसी का महत्व, एनपीएस में तुलसी पूजन दिवस मनाया 

Betul News : राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर ग्राहक जागरण पखवाड़े का आयोजन

ग्राहक और व्यापारी को एक परिवार की तरह बताया

अधिकारी जागरण अभियान आशीष नरवरिया ने बताया लोकतंत्र सेनानी मोती लाल कुशवाहा ने ग्राहक और व्यापारी को एक परिवार की तरह बताया और हमें दोनों को जागृत करना चाहिए। ग्राम पंचायत के जिला अध्यक्ष श्रीपाद निरगुडकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस युग में हम सभी कहीं ना कहीं किसी ना किसी प्रकार से ठगे जा रहे हैं, जिसका मुख्य कारण हम ग्राहकों में जागृति का नहीं होना है।

अतः उन्होंने अपील की कि हम सभी ग्राहक बंधु सतर्क एवं सजग रहें तथा हमारे साथ होने वाली ठगी के दिए उचित स्थान पर उसकी शिकायत करें, जिससे कि हम ग्राहकों से होने वाली ठगी से बचा जा सकते हैं। कार्यक्रम में उपभोक्ता आयोग के सदस्य श्रीवास्तव ने ग्राहकों के ठगे जाने पर उपभोक्ता आयोग में किस प्रकार से परिवाद दायर किया जाता है एवं उपभोक्ता आयोग के माध्यम से ग्राहकों को कौन-कौन सी सुविधा व अधिकार दिए गए हैं उनका उदाहरण सहित बताया।

Also Read : Betul News : भीषण हादसा: ट्रक और कार की भिंड़त, चार लोगो की मौत

कार्यक्रम के अंत में बैतूल अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री परते ने सभा को संबोधित करते हुए ग्राहकों को अपने अधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने को कहा। इसी के साथ अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सचिव मनीष धोटे ने ग्राहकों के अधिकार उनके कर्तव्य उनके साथ होने वाली सामान्य घटना का विवरण बताया। कार्यक्रम में केमिस्ट्री के शिक्षक एवं ग्राहक पंचायत के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री प्रभाकर वाधूने ने साइबर क्राइम साइबर अपराध एवं डीजल, पेट्रोल, मावा तथा मिठाइयों में हो रही मिलावट तथा धोखाधड़ी के ग्राहकों को बताया।

उन्होंने कहा कि आज के समय में स्मार्टफोन के माध्यम से ग्राहकों को आसानी से साइबरक्राइम एटीएम पिन, ओटीपी आदि के लिए सतर्क रहने को पर जोर दिया। जिला नापतोल अधिकारी रीना शर्मा, बसंत पेट्रोल पंप के प्रतिनिधि गैस एजेंसी के प्रतिनिधि भी विशेष रुप से उपस्थित थे, जिन्होंने अपने अपने विभागों से संबंधित होने वाली धोखाधड़ी ठगी को प्रयोग के माध्यम से ग्राहकों को बताया।

Also Read : Betul Samachar : विक्षिप्त को नहलाया-खिलाया, अच्छे कपड़े पहनाकर वृद्ध आश्रम पहुंचाया