Betul News : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने भैंस के आगे बजाई बीन

Betul News : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने भैंस के आगे बजाई बीनबैतूल। अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों से प्रशासन या सरकार के नुमाइंदों ने अब तक कोई सकारात्मक चर्चा नहीं की है। इससे आहत होकर स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने आंदोलन को और उग्र कर दिया है। हड़ताल के 8वें दिन गुरुवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना स्थल पर भैंस के सामने बीन बजाकर विरोध जताया है।

Also Read : Betul Samachar : भाजयुमो ने खिलता कमल के तहत युवा सम्मेलन का किया आयोजन

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.गोविंद साहू ने बताया जिला उद्योग कार्यालय के सामने धरनारत कर्मचारियों ने भैंस के सामने बीन बजा कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मुख्यमंत्री से अपना संकल्प पूरा किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया संविदा कर्मियों को नियमित कर 90 प्रतिशत वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को लेकर अनेकों बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया, लेकिन संघ की मांगों को अब तक पूर्ण नहीं किया है।

कर्मचारियों ने कहा लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में लगभग 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है, जो कि विगत कई वर्षों से लगातार कार्यरत हैं। कोरोना काल के दौरान भी अपनी जान हथेली पर रखकर लगातार स्वास्थ्य सेवाएं दी है, जिसमें अपने कई साथियों को भी खोया है।

Also Read : Betul News : गांव में नहीं मिल रहा रोजगार, पलायन करने को विवश मजदूर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में संविदा एक शोषण की प्रथा है, मैं इसे समाप्त करके रहूंगा का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री ने अपने इस संकल्प को अब तक पूर्ण नहीं किया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को अपना संकल्प याद दिलाने और अति शीघ्र मांगों को पूर्ण किए जाने धरना स्थल पर भैंस के आगे बीन बजाई।

Also Read : Betul News : सरपंच पुत्री ने लगाया झूठी शिकायत करने का आरोप